साहिबगंज : जमीन विवाद में महादेवगंज में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इस दौरान दो राउंड हवाई फायरिंग भी हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार दारा सिंह यादव व उनके चचेरा भाई लक्ष्मण यादव के बीच पुश्तैनी जमीन का बंटवारा नहीं होने के बावजूद दीवार खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया. दीवार बनाने पर मना किया तो दारा सिंह यादव के साथ कथित रूप से गाली गलौज व मारपीट करते हुये फायरिंग की गयी. वे किसी तरह दीवार की आड़ में छिप गये और गोली बगल से पार हो गयी.
इसके बाद फिर एक और फायरिंग की गयी. उधर दूसरे पक्ष के लक्ष्मण यादव के लोगों ने मारपीट व फायरिंग के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है. इधर दारा सिंह यादव ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर मारपीट व जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने की शिकायत की है. मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने मौके पर पहुंच छानबीन की. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जायेगी.