बिल का भुगतान नहीं मिलने पर साहिबगंज के ममता वाहन चालकों ने विरोध शुरू कर दिया है. इस बाबत उन्होंने बुधवार से वाहन चलाना बंद कर दिया है.
Advertisement
56 ममता वाहनों का चक्का जाम रोष . भुगतान नहीं िमलने पर फूटा आक्रोश
बिल का भुगतान नहीं मिलने पर साहिबगंज के ममता वाहन चालकों ने विरोध शुरू कर दिया है. इस बाबत उन्होंने बुधवार से वाहन चलाना बंद कर दिया है. साहिबगंज : जिला मुख्यालय सहित कई प्रखंडों में चल रहे 56 ममता वाहन संचालक ने बुधवार से परिचालन पूर्ण रूपेण बंद कर दिया है. सीएस को सौंपे […]
साहिबगंज : जिला मुख्यालय सहित कई प्रखंडों में चल रहे 56 ममता वाहन संचालक ने बुधवार से परिचालन पूर्ण रूपेण बंद कर दिया है. सीएस को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि सदर प्रखंड के अंतर्गत ममता वाहन संचालक वाहन मालिक द्वारा पूर्व में बिल दिया गया था. बताया गया था कि सभी बिल का भुगतान जांच टीम द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद किया जायेगा. 24 मई को ममता वाहन बिल के भुगतान की कुछ राशि ममता वाहन मालिक के बैंक खाते में भेजा गया है.
वह राशि आंशिक है, यह प्रतीत नहीं हो रहा है कि कितने माह का भुगतान किया गया है तथा कितने माह का भुगतान नहीं हो पाया है तो इसका क्या कारण है. इस भुगतान के इंतजार में ड्राइवर का वेतन एवं लोन वाले गाड़ियाें को किस्त भुगतान नहीं दिया जा सका. स्थिति यह है कि गाड़ी के तेल के लिये भी परेशानी हो रही है. सभी वाहन के समर्पित बिल का पूर्ण भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की है. जहां गलत लगता है उसे बिल से लेकर पेसेंट तक जांच कर संतुष्टि कर किया जाय.
सिर्फ एक बिंदु द्वारा जांच उपयुक्त नहीं है. क्योंकि कॉल में ड्राइवर पेमेंट, तेल सभी तरह का खर्च का वहन मालिक द्वारा किया गया है. इसलिये जब तक पूर्ण भुगतान नहीं हो जाता है तब तक सभी ममता वाहन मालिक ममता वाहन का संचालन बुधवार से पूर्ण भुगतान होने तक बंद कर कर दिया है. मौके पर हरेंद्रनाथ तांती, गुड्डू, प्रफुलनाथ यादव, दुर्गानंदन प्रसाद, संतोष कुमार, अनिल पासवान, शशि कुमार, अजय कुमार, दीपक कुमार, अनिल कुमार सहित कई संचालक उपस्थित थे. इधर सीएस डॉ बी मरांडी ने सारे ममता वाहनों के संचालक के आवेदन पर विचार कर सभी कागजात पूर्ण होने पर भुगतान देने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement