23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं बंद िमले स्कूल तो कहीं गायब िमले शिक्षक

अनियमितता सीओ ने िकया कई सरकारी स्कूलों का औचक िनरीक्षण उधवा : सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सरकारी स्कूलों में व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. हालात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल प्रतिदिन खुलते ही नहीं है और यदि खुलते भी हैं तो रोजाना शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचते हैं. अंचलाधिकारी […]

अनियमितता सीओ ने िकया कई सरकारी स्कूलों का औचक िनरीक्षण

उधवा : सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सरकारी स्कूलों में व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. हालात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल प्रतिदिन खुलते ही नहीं है और यदि खुलते भी हैं तो रोजाना शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचते हैं.
अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के कई सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. इस दौरान राजकीय मध्य विद्यालय उधवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोतलूटोला, कन्या मध्य विद्यालय फुदकीपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरफराजगंज एवं उर्दू मध्य विद्यालय इंगलिश का निरीक्षण किया गया. मध्य विद्यालय उधवा में केवल एक शिक्षक युगल चंद्र झा उपस्थित थे.
विद्यालय का ताला बंद था. बच्चे स्कूल के बाहर इंतजार कर रहे थे. ठीक यही हाल कन्या मध्य विद्यालय फुदकीपुर में भी था. वहां भी विद्यालय में ताल लटका हुआ था. छात्रों को गुरुजी के आने का इंतजार था. उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय इंगलिश में भी ताला लगा था. हालांकि दो शिक्षक विद्यालय पहुंचे तथा समीमा खातून एवं मुख्तार आलम अनुपस्थित थे. मध्य विद्यालय फुदकीपुर बंगालीपाड़ा में तीन शिक्षक आनंद सोरेन, अर्चना देवी एवं सूर्यनारायण दास अनुपस्थित पाये गये. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बोतलुटोला के शिक्षक आशीष कुमार घोष अनुपस्थित थे. राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरफराजगंज में दो शिक्षक प्रसन्न कुमार मंडल एवं नुरूल होदा अनुपस्थित पाये गये. इस संबंध में सीओ श्री रविदास ने बीइइओ को सभी अनुपस्थित रहे शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें