30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरगड़ी की दलित बस्ती में भी जायेंगे रेल राज्यमंत्री

साहिबगंज : रेल राज्य सह संचार मंत्री मनोज सिन्हा मंगलवार को शाम पांच बजे गुल्लीभट्ठा के अरगड़ा के समीप दलित बस्ती पहुंच कर नप के क्वार्टरों में लोगों से बातचीत करेंगे. वहीं स्लम बस्ती में रेल राज्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी नप प्रशासन ने पूरी कर ली है. मुहल्ले के नाले व सड़को की साफ […]

साहिबगंज : रेल राज्य सह संचार मंत्री मनोज सिन्हा मंगलवार को शाम पांच बजे गुल्लीभट्ठा के अरगड़ा के समीप दलित बस्ती पहुंच कर नप के क्वार्टरों में लोगों से बातचीत करेंगे. वहीं स्लम बस्ती में रेल राज्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी नप प्रशासन ने पूरी कर ली है. मुहल्ले के नाले व सड़को की साफ सफाई अच्छी तरह से की गयी है. साथ ही विद्युत पॉल पर एलइडी लाइट लगाने का कार्य पूरा हो गया है. वहीं रेल राज्यमंत्री के उक्त मुहल्ले में आगमन को लेकर मुहल्ले के लोगों के बीच उत्साह का माहौल है.

सफाई के बाद स्टेशन परिसर का बदला नजारा : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के आगमन को देखते हुए साफ-सफाई कर स्टेशन परिसर का नजारा बदल दिया गया है. सोमवार को युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य हुआ. मंत्री सुबह सात बजे वनांचल ट्रेन से साहिबगंज आयेंगे. इसको लेकर रेल प्रशासन द्वारा रंग रोगन व कर्मी द्वारा सफाई की गयी है. स्टेशन परिसर के दोनों मुख्य गेट के पास सभी अवैध दुकान हटा दिया गया. वहीं सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर आरपीएफ व जीआरपी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के नजर से स्टेशन परिसर क्षेत्रों में रखे जा रहे हैं. स्टेशन के बाहर दुकान को हटा दिया गया है.
रेल राज्यमंत्री के आगमन से बढ़ी उम्मीदें : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के आगमन से लोगों की उम्मीदें बढ़ गयी है. साहिबगंज में गंगा पुल के साथ रेल पुल की घोषणा के अलावा पश्चिमी व पूर्वी फाटक के बीच ओवरब्रिज का निर्माण व रेलवे इंस्टीट्यूट का जीर्णोद्धार, साहिबगंज से रांची व हावड़ा के बीच इंटरसिटी एवं नई दिल्ली व मुंबई के बीच गरीब रथ, विक्रमशिला को साहिबगंज से चलाने की मांग के अलावा सकरीगली में खाली पड़ी जमीन पर रेलवे के कारखाना स्थापित करने की घोषणा की उम्मीद है.
पत्थर व्यवसायी संघ देंगे मांग-पत्र
जिला पत्थर व्यवसायी संघ एवं रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सचिव बोदी सिन्हा ने बताया कि क्षेत्र के विकास, रेल की समस्या तथा पत्थर व्यवसायी अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
वर्षों के बाद जिले में रेल राज्य मंत्री आ रहे हैं. साहिबगंज रेल से सैकड़ों गरीबों का रोजगार मिलता था. किंतु उम्मीद है कि रेल राज्य मंत्री से गरीब को लिये रेलवे में कोई रोजगार दें. ताकि हम सभी अपने परिवार का भरण पोषण कर सके.
प्रेम हरि, ग्रामीण
साहिबगंज का रेलखंड देश के दूसरे सबसे पुराने रेलखंड में शामिल है. सरकार गरीब के लिये स्टेशन परिसर के बाहर दुकानें की व्यवस्था करे. ताकि हम अपने रोजी-रोटी कमा सके.
रंजीत हरि, ग्रामीण
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के आगमन व हम सभी के बस्ती को देखने व मिलने से काफी उत्साहित है. हम सभी गरीबों को सड़क, बिजली, पानी व्यवस्था मिले. रोजगार के लिए सरकार की योजना हमारे गांव में पहुंचे अच्छे स्कूल हो ताकि हमारे बच्चे पढ़ सके.
आनंद हरि, ग्रामीण
साहिबगंज रेलवे के पास काफी जमीन है. रेलवे के द्वारा कल कारखाने व निर्माण हो तो हम सभी शहर के गरीब किस्म के लोग कार्य कर अपना पेट भर सके. स्टेशन के द्वारा हम सभी गरीब को दुकान चलाने की व्यवस्था कर दी जाये तो काफी खुशी होगी.
मुन्ना दास, ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें