37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय सेठ ने चलाया प्रचार अभियान

रांची लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने रविवार को खलारी प्रखंड के विभिन्न गांव, मोहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

खलारी/डकरा/मैक्लुस्कीगंज रांची लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने रविवार को खलारी प्रखंड के विभिन्न गांव, मोहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान की शुरुआत खलारी के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद लेने के बाद हुई. श्री सेठ लपरा व हेसालौंग में ग्रामीण महिलाओं की एक सभा किये. उन्होंने ग्रामीण महिलाओं तक पहुंच रहे केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. नावाडीह में ग्रामीण महिलाओं व लोगों से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछा और मोदी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की. केडी बाजार में कुछ व्यवसायियों से मुलाकात किये और खलारी व्यवसायी संघ के सभी लोगों से मिलने की तारीख सुनिश्चित करने का आग्रह किया. इसी कड़ी में डकरा स्थित बीएमएस कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व बीएमएस के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. मां भारती को परम वैभव के उच्चतम शिखर पर विराजमान करने को लेकर मोदी जी के हाथों को सशक्त बनाने का आह्वान किया. जनसंपर्क डकरा से राय बाजार होते हुए बमने पंचायत तक चलाया. अभियान में जिला महामंत्री प्रीतम साहू, मंडल महामंत्री कार्तिक पांडेय, अनिल गंझू, सरस्वती देवी, अरविंद सिंह, लपरा मुखिया पुतुल देवी, जितेन्द्रनाथ पांडेय, प्रीतम साहू, सुरेश साहू, कुलदीप साहू, रमेश विश्वकर्मा, मनोज गिरी, नरेश यादव, शत्रुंजय सिंह, श्यामसुंदर सिंह, आनंद सिंह, आनंद झा, भरत रजक, मनोज जायसवाल, रवींद्र पासवान, रवि भूषण, दिनेश गुप्ता, जितेंद्र भारती, शशि साहू, रामसूरत यादव, राजू गुप्ता, कमलेश महतो, संजीत तुरी, अनिल तुरी, प्रदीप ठाकुर, लाल बाबू, रितेश केसरी, दिनेश्वर सोनी, नागदेव सिंह, रतनलाल, ममता केसरी, नीरा देवी, सरिता देवी, दीपशिखा देवी, अनिता देवी आदि शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें