रांची के इन इलाकों में निषेधाज्ञा लागू, सुबह 7:30 से शाम 7:30 बजे तक रहेगी सख्ती

Ranchi News: रविवार को कुल 48 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित होगी. 25 मई की सुबह 7:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है. इस दौरान कई चीजों पर पाबंदी रहेगी.

By Dipali Kumari | May 23, 2025 4:29 PM

Ranchi News: राजधानी रांची में 25 मई, रविवार को कुल 48 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित होगी. 25 मई की सुबह 7:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है. इस दौरान कई चीजों पर पाबंदी रहेगी.

दो पालियों में संपन्न होगी परीक्षा

कुल 48 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा संपन्न होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक होगी. परीक्षा के सफल और कदाचार मुक्त आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. रांची उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास दंडाधिकारियों की तैनाती की है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

निषेधाज्ञा के दौरान इन चीजों पर रहेगी पाबंदी

  • निषेधाज्ञा के दौरान एक स्थान पर 4 से अधिक लोगों के एक जगह जमा होने पर मनाही रहेगी.
  • 200 मीटर के दायरे में किसी प्रकार का कोई लाउडस्पीकर इस्तेमाल नहीं होगा.
  • कोई भी अपने साथ किसी प्रकार का कोई हथियार नहीं रख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

रांची का ट्रैवल एजेंट निकला ISI का जासूस, स्पेशल सेल की टीम ने किया गिरफ्तार

सरकारी स्कूलों के लाखों बच्चे 11 जून को रचेंगे इतिहास, करने जा रहे ये बड़ा काम

Aaj Ka Mausam: झारखंड के इन 5 जिलों में 3 घ‍ंटे के अंदर जोरदार बारिश, 50-60 km की स्पीड से चलेंगी हवाएं, वज्रपात की चेतावनी