17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 4 मेडिकल कॉलेज में पीजी की है मात्र 220 सीटें, दूसरे राज्यों में सात गुना ज्यादा सीट

नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के अनुसार, झारखंड में कुल आठ मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें दो निजी मेडिकल कॉलेज हैं. इसमें से सिर्फ चार मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई होती है, जिनमें 220 सीटें हैं

झारखंड के 8 मेडिकल कॉलेज में से में सिर्फ 4 मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई होती है, जिनमें 220 सीटें हैं. इसमें एमएस के लिए 74 और एमडी की 146 सीटें शामिल हैं. लेकिन दूसरे राज्यों जैसे कि बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल व उत्तराखंड की स्थिति देखें तो वहां मेडिकल कॉलेज की संख्या अधिक है और वहां पीजी की सीट तीन से सात गुना अधिक है. इनमें से कई राज्य तो झारखंड के साथ ही अलग हुए हैं.

लेकिन अलग राज्य बनने के बाद भी यहां मेडिकल कॉलेज की संख्या नहीं बढ़ी. इससे डॉक्टरों की कमी बनी हुई है. यह स्थिति तब है, जब झारखंड में आबादी की तुलना में डॉक्टरों की संख्या काफी कम है. एक लाख की आबादी पर राज्य में मात्र एक डॉक्टर ही है.

किस राज्य में कितनी सीटें :

एनएमसी से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में 13 मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई होती है, जिनमें 988 सीटें हैं. 10 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 755 सीटें हैं, वहीं तीन निजी मेडिकल कॉलेज में 233 सीटें हैं. ओड़िशा में आठ मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें चार सरकारी व चार निजी शामिल हैं. यहां पीजी की कुल सीटें 877 हैं.

पश्चिम बंगाल में 25 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 1565 पीजी की सीटें हैं. वहीं उत्तराखंड में छह मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें चार सरकारी और दो निजी मेडिकल कॉलेज हैं. यहां कुल सीटों की संख्या 1118 है, जिसमें एमडी के लिए 791 और एमएस के लिए 327 सीटें हैं.

छत्तीसगढ़ में दोगुना मेडिकल कॉलेज व पीजी सीटें :

झारखंड और छत्तीसगढ़ का गठन एक साथ हुआ, लेकिन यहां मेडिकल कॉलेज की संख्या झारखंड से ज्यादा है. छत्तीसगढ़ में पीजी की पढ़ाई आठ मेडिकल कॉलेज में होती है, जिसमें छह सरकारी और दो निजी मेडिकल कॉलेज हैं.

दूसरे राज्यों में सरकारी के साथ पीजी में नामांकन के लिए निजी कॉलेज भी विकल्प

झारखंड में सरकारी और निजी मिलाकर आठ मेडिकल कॉलेज, पर सिर्फ चार में होती है पढ़ाई

किस राज्य में कितनी पीजी सीट

राज्य कॉलेज सीट

झारखंड 04 220

बिहार 13 988

छत्तीसगढ़ 08 452

ओड़िशा 08 877

पश्चिम बंगाल 25 1565

उत्तराखंड 04 1118

बिहार से अलग होने के बाद वहां मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ी नहीं है. चार कॉलेज हैं, जहां पीजी की पढ़ाई होती है. सरकार को मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ानी चाहिए.

डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, नेशनल प्रेसिडेंट आइएमए

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें