19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टर्न वॉरियर्स को हरा कंबाइंड हीरोज बने चैंपियन

कंबाइंड हीरोज ने पहले बल्लेबाजी की और सात विकेट पर 158 रन बनाये.

खेल संवाददाता, रांची

वेस्टर्न वॉरियर्स को हरा कर कंबाइंड हीरोज ने ओवर 60 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. शुक्रवार को खेले गये फाइनल में कंबाइंड हीरोज ने पहले बल्लेबाजी की और सात विकेट पर 158 रन बनाये. कंबाइंड हीरोज की ओर से सैम डेविड ने 28, नील ने 26, नितिन पाटील ने 15, उज्जल दास ने 13, कप्तान सुभाष चटर्जी ने 19 और अविनाश कुमार ने 28 रन बनाये. वेस्टर्न वॉरियर्स की ओर से मेहुल मेहता, मारियो फर्नांडीस और यशवंत दुदस्कर ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में वेस्टर्न वॉरियर्स की टीम 12.3 ओवर में 60 रन बना कर आउट हो गयी. टीम के लिए सबसे अधिक 27 रन मेहुल मेहता ने बनाये. स्तानिस्लास फर्नांडीस ने 10 रन का योगदान किया. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. कंबाइंड हीरोज की ओर से मैक्सी डिमेलो ने तीन, जबकि सैम डेविड व रमेश कुमार पांडेय ने दो-दो विकेट लिये. महेश और नितिन पाटील को एक-एक विकेट मिला. कंबाइंड हीरोज के अविनाश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इससे पहले आसनसोल के पूर्व क्रिकेटर बालगोविंद ने फाइनल मैच का उदघाटन किया. वहीं समापन समारोह में प्रदीप गोडबोले, विद्याधर पेडनेकर, शिरिष भोपे, आर नीलकांतन, ओलिंपियन हरभजन सिंह, जेपी सिंह, आशीष सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे. इन्हें मिला पुरस्कार मैन ऑफ द मैचअविनाश कुमार

मैन ऑफ द टूर्नामेंटसैम डेविड

बेस्ट बैटरसुभाष चटर्जी

बेस्ट बॉलरमैक्सी डिमेलो

सबसे अधिक छक्केप्रदीप निचरेले

सबसे अधिक कैचनितेश गुंडेचा

बेस्ट विकेटकीपरविद्याधर पेडनेकर

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयरप्रदीप गोडबोले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें