27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri 2022: रांची के रिम्स में मरीजों को नौ दिनों तक मिलेगा सात्विक खाना, फलाहार की भी होगी व्यवस्था

रिम्स में भर्ती मरीजों को नवरात्र तक सात्विक भोजन मिलेगा. तो वहीं व्रत करनेवाले मरीजों के लिए फलाहार की भी व्यवस्था की जाएगी. आज इसे लेकर रिम्स अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ की अध्यक्षता में बैठक होगी.

रांची: नवरात्र पर रिम्स में भर्ती मरीजों को नौ दिनों तक सात्विक भोजन दिया जायेगा. व्रत करनेवाले मरीजों को फलाहार व अन्य मरीजों को शाकाहारी भोजन मिलेगा. यानी नौ दिनों तक मरीजों को शाकाहारी खाना मिलेगा. हाई प्रोटीन भोजन के लिए चिकन की जगह पनीर और अंडा की जगह सोयाबीन की सब्जी दी जायेगी.

मंगलवार को फैसले पर मुहर के लिए रिम्स अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ की अध्यक्षता में बैठक होगी. इसमें किचन संचालक भी शामिल होगा. उससे बातचीत कर सात्विक भोजन देने का आदेश जारी किया जायेगा. हालांकि मरीजों को फलाहार डॉक्टरों की सलाह पर दिया जायेगा.

Also Read: RIMS में किसी को निजी प्रैक्टिस की अनुमति नहीं, निदेशक ने डॉ हेमंत नारायण केस पर आयकर विभाग को दिया जवाब

ज्ञात हो कि नवरात्र में अधिकांश लोग सात्विक भोजन करते हैं, लेकिन अस्पताल में व्यवस्था नहीं होने से विवश होकर मिलनेवाला भोजन खाना पड़ता है. ऐसे में रिम्स द्वारा की गयी इस नयी व्यवस्था से भर्ती मरीजों को उनके हिसाब से नवरात्र में भोजन उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें