Complete lockdown in Jharkhand, रांची न्यूज : कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम करने के लिए झारखंड में लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (मिनी लॉकडाउन) के बीच राज्य की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा के तहत आज शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा. रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान डेयरी आउटलेट व मेडिकल सेवा समेत अन्य को पाबंदियों से छूट दी गयी है. शेष सभी दुकानें बंद रहेंगी. इसे लेकर रांची में जाम सा नजारा दिखा.
झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में आठवीं बार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि 24 जून तक के लिए बढ़ा दी गयी है, लेकिन शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा. रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा. इसकी शुरुआत शनिवार शाम 4 बजे से ही हो जाएगी, जो सोमवार की सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इसे देखते हुए रांची में लोग बाजारों में निकले. इस कारण रांची के मेन रोड में जाम का नजारा दिखा.
आपको बता दें कि झारखंड में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. इसके बावजूद सुरक्षा के दृष्टकोण से राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके तहत शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह छह बजे कर लॉकडाउन रखा गया है. इसके अलावा सरकार ने सभी 24 जिलों में सभी दुकानें शाम 4 बजे तक खोलने का आदेश जारी कर दिया है. लॉकडाउन को देखते हुए आज शनिवार को दोपहर में भीड़ उमड़ पड़ी. इससे मेन रोड में जाम लग गया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
लॉकडाउन में भी डेयरी आउटलेट, डायग्नोस्टिक सेंटर, क्लीनिक, अस्पताल, पेट्रोल पंप, रसोई गैस, रेस्टोरेंट से होम डिलिवरी, कोल्ड स्टोरेज, गोदाम, हाइवे पर ढाबा और मालवाहक वाहनों की पाबंदियों से छूट दी गयी है. आप भी समय रहते आवश्यक सामानों की खरीदारी कर लें.
Posted By : Guru Swarup Mishra