10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Update : आज तेज हवा के साथ बारिश की संभावना, जानिए झारखंड में कब होगी मानसून की झमाझम बारिश

Jharkhand Weather Update : अरब सागर की गर्म हवा और बंगाल की खाड़ी में बने नमी के बादल ने झारखंड के मौसम कर मिजाज बदल कर रख दिया है. यही वजह है कि राज्य में लोगों को भीषण उमस वाली गरमी का सामना करना पड़ रहा है. जल्द ही मौसम में होने वाला परिवर्तन लोगों को राहत देने वाला है.

Jharkhand Weather Update : अरब सागर की गर्म हवा और बंगाल की खाड़ी में बने नमी के बादल ने झारखंड के मौसम कर मिजाज बदल कर रख दिया है. यही वजह है कि राज्य में लोगों को भीषण उमस वाली गरमी का सामना करना पड़ रहा है. जल्द ही मौसम में होने वाला परिवर्तन लोगों को राहत देने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मुताबिक रांची और आसपास के इलाके में आज आकाश में बादल छाये रहेंगे. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की होगी. कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है. तेज हवा के साथ बारिश की संभावना बन रही है.

जानिए झारखंड में कब होगी मानसून की झमाझम बारिश

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि अरेबियन सागर से होते हुए मॉनसून केरल से कर्नाटक पहुंच गया है. इसके अगले दो से तीन दिन में गोवा व मुंबई पहुंचने के आसार हैं. बंगाल की खाड़ी से चली मॉनसून की हवा बादल के साथ नगालैंड पहुंच गयी है. इसके पांच से छह जून तक सिक्किम व दार्जिलिंग के पहुंचने की पूरी उम्मीद है. धीरे-धीरे यह पश्चिम बंगाल होते हुए बिहार व झारखंड में प्रवेश कर जायेगा. झारखंड में मॉनसून के 10 से 12 जून तक प्रवेश करने की पूरी संभावना है.

चार जून को भी बारिश की संभावना

मौसम में जिस तरह से लगातार परिवर्तन हो रहा है. उसके मुताबिक लोगों को अभी भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा. ऐसी स्थिति तक तक रहेगी, जब तक मॉनसून का प्रवेश राज्य में नहीं हो जाता है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बन रही परिस्थिति के मुताबिक चार जून को भी झारखंड के कई हिस्सों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस समय झारखंड के कई हिस्सों में रुक-रुक कर प्री मानसून की बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, पलामू के लोगों को फिलहाल गर्मी से निजात नहीं मिलती दिख रही है.

पूर्वोत्तर भारत में मॉनसून ने दी दस्तक

मॉनसून का प्रवेश देश के पूर्वोत्तर हिस्से में हो चुका है. दक्षिण-पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी के रास्ते पूर्वोत्तर भारत में दाखिल हो गया है. आगामी दो दिनों में असम व मेघालय में भारी बारिश की संभावना है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों, बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्व और पूर्व मध्य हिस्सों के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है. यह मिजोरम, मणिपुर और नगालैंड के अधिकतर हिस्सों तक पहुंच चुका है. वहीं, बुधवार को मानसून कर्नाटक के बेंगलुरु, चिकमंगलुरु और करवार तक पहुंच चुका था. भारत के दक्षिणी प्रायद्वीप की ओर अरब सागर से आ रहे मानसूनी हवाओं के मद्देनजर मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी अंदरुनी इलाकों, केरल, माहे और लक्षद्वीप में बारिश होने की संभावना जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें