17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand School Budget Update: झारखंड के 37.54 लाख स्कूली बच्चों की पोशाक पर खर्च होंगे “225 करोड़, शिक्षा परियोजना फरवरी में भेजेगी जिलों को राशि

Jharkhand News, Jharkhand School Budget Update: झारखंड के 37.54 लाख स्कूली बच्चों की पोशाक पर खर्च होंगे "225 करोड़

School Dress Budget of Jharkhand, Jharkhand News, रांची न्यूज़: राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा आठ तक के बच्चों को नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पूर्व पोशाक मिल जायेगी. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा पोशाक के लिए राशि फरवरी के प्रथम सप्ताह में जिलों को भेज दी जायेगी. वर्ष 2020-21 के लिए 37,54,162 विद्यार्थियों को पोशाक दी जायेगी. इस पर लगभग 225 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Jharkhand School News: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा आठ तक की सभी वर्ग की छात्राओं व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्रों की पोशाक के लिए 60 फीसदी राशि भारत सरकार व 40 फीसदी राशि राज्य सरकार देती है. शेष बच्चों के लिए शत-प्रतिशत राशि राज्य सरकार देती है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्र व सभी कोटि की छात्राओं की कुल संख्या 33,97,765 है. इन बच्चों की पोशाक के लिए 203.86 करोड़ व शेष 356397 बच्चों के लिए 21.38 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.

Jharkhand School Dress Budget: पोशाक क्रय की प्रक्रिया

पोशाक के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिलों को राशि भेजी जायेगी. पोशाक वितरण में स्वयंसेवी समूह महिला मंडल/सखी मंडल द्वारा तैयार पोशाक को प्राथमिकता देने का प्रावधान है. स्वयंसेवी समूह द्वारा पोशाक उपलब्ध नहीं कराये जाने की स्थिति में बच्चों के बैंक खाता में राशि ट्रांसफर की जायेगी. जिन बच्चों का बैंक खाता नहीं है, (विशेषकर नव नामांकित बच्चों) उनके लिए राशि विद्यालय प्रबंधन समिति के खाता में भेजी जायेगी.

कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को सरकार देती है नि:शुल्क पोशाक

नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले बच्चों को मिल जायेगी पोशाक

Jharkhand School Budget Update: पोशाक व जूता-मौजा के लिए 600 रुपये

कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को दो सेट पोशाक, एक स्वेटर व जूता-मौजा के लिए 600 रुपये दिये जाते हैं. वहीं कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को पोशाक के लिए 400 रुपये, स्वेटर के लिए 200 व जूता-मौजा के लिए 160 रुपये दिये जाते हैं. भारत सरकार द्वारा बच्चों की पोशाक के लिए 600 रुपये दिये जाते हैं. कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को जूता-मौजा के लिए 160 रुपये राज्य सरकार देगी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें