29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News : कोयला लदे ट्रकों से लेवी वसूलने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, इस फिल्म से प्रेरित होकर बनाया था गिरोह

बताया जाता है कि टीपीसी कमांडर मोहन साव के मरने के बाद उक्त लोगों ने टीपीसी से अलग होकर केजीएफ नामक अलग गिरोह बनाया. ये लोग कोयला व्यवसायियों और ट्रक मालिकों से लेवी वसूलने का काम करते थे़ इनके पास से विभिन्न कोयला ट्रकों से लेवी वसूलने में प्रयुक्त एक से 100 नंबर वाला नारंगी रंग का केजीएफ लिखा 100 पीस गोटी, लेवी के वसूले गये 5100 रुपये, एक बाइक (जेएच 02 एफ 9965) और एक इको स्पोर्ट कार (जेएच 01 बीआर 1302) बरामद किया गया है.

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : खलारी थाना क्षेत्र की रोहिनी कोलयरी में कोयला लदे ट्रकों से 2000-2000 रुपये लेने वाले दो अपराधी अकबर खान व छोटन तूरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने केजीएफ नामक फिल्म से प्रभावित होकर अपने गिरोह का नाम केजीएफ रखा था और कोयला ढोने वाले वाहनों से वसूली करते थे़

बताया जाता है कि टीपीसी कमांडर मोहन साव के मरने के बाद उक्त लोगों ने टीपीसी से अलग होकर केजीएफ नामक अलग गिरोह बनाया. ये लोग कोयला व्यवसायियों और ट्रक मालिकों से लेवी वसूलने का काम करते थे़ इनके पास से विभिन्न कोयला ट्रकों से लेवी वसूलने में प्रयुक्त एक से 100 नंबर वाला नारंगी रंग का केजीएफ लिखा 100 पीस गोटी, लेवी के वसूले गये 5100 रुपये, एक बाइक (जेएच 02 एफ 9965) और एक इको स्पोर्ट कार (जेएच 01 बीआर 1302) बरामद किया गया है.

मालूम हो कि केजीएफ नामक फिल्म भी कोयला के लेवी से जुड़ा है़ जिसमें रॉकी नामक किरदार इस प्रकार का काम करता है़ यह जानकारी ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को दी़

नारंगी गोटी दिखाने पर ट्रक को जाने दिया जाता था

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जो ट्रक वाला कैरमबोर्ड की नारंगी गोटी दिखा देता था, उसे जाने दिया जाता था. जिसके पास वह गोटी नहीं रहता था, उस ट्रक के चालक के साथ गिरोह के सदस्य मारपीट करते थे़ केजीएफ गिरोह का सरगना अभी नहीं पकड़ा गया है़ छापेमारी टीम में बेड़ो डीएसपी रजत मणिक बाखला, खलारी थाना प्रभारी अहमद अली, विनय इंदवार, जोबा बानरा, कार्तिक उरांव, एतवा भगत सहित सशस्त्र बल शामिल थे़

  • रोहिनी कोलयरी में ट्रकों से लेवी वसूलनेवाले दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • 100 नारंगी रंग की गोटी, महंगी कार, बाइक व लेवी के 5100 रुपये जब्त

  • टीपीसी कमांडर मोहन साव के मरने के बाद अपराधियों ने अलग गिरोह बना लिया था

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें