Jharkhand Ka Mausam : झारखंड में अगले दो दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, आया IMD का अलर्ट

Jharkhand Ka Mausam : अगले दो दिन कड़ाके की ठंड झारखंड में पड़ने वाली है. उसके बाद थोड़ी राहत लोगों को मिलेगी. नववर्ष पर खुशनुमा मौसम रहेगा. अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी का अनुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है.

By Amitabh Kumar | December 28, 2025 1:12 PM

Jharkhand Ka Mausam : झारखंड के लोगों को अगले दो दिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी. दो दिन बाद कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. हालांकि सुबह में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाये रहने और कनकनी रहने की संभावना है. दिन में मौसम शुष्क रहेगा. नववर्ष के पहले दिन यानी एक जनवरी 2026 को मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद है.

रांची का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस

शनिवार को राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटे में इसमें 0.9 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई. वहीं ग्रामीण क्षेत्र कांके का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इस बीच गुमला का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री, खूंटी का 4.7 डिग्री, लोहरदगा का 5.2 डिग्री, लातेहार का 8.0 डिग्री, मेदिनीनगर का 5.5 डिग्री, बोकारो का 8.5 डिग्री, चाईबासा का 8.8 डिग्री और जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार को रांची की विजिबिलिटी 800 मीटर और देवघर की विजिबिलिटी 700 मीटर रही. राज्य के 23 जिलों का पारा 10 डिग्री या इससे नीचे रहा. केवल कोडरमा का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें : Cold Wave Alert: कोहरा, शीतलहर और बर्फबारी का डबल अटैक, IMD ने जारी की चेतावनी

कड़ाके की ठंड व कोहरा से लोग परेशान

झारखंड के कई जिलों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहरी व घने कोहरे से लोग परेशान हैं. सुबह आठ बजे तक घना कोहरा छाया रहता है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. स्कूली बच्चों को ट्यूशन पढ़ने व घर लौटने के दौरान कोहरा का सामना करना पड़ता है. दिनभर पछुआ हवा चलने से कनकनी बढ़ी हुई है. लोग अलाव ताप कर ठंड से बचाव कर रहे हैं.

लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं

सुबह और शाम लोग घरों से बाहर निकलने में कतराने लगे हैं. वहीं, शाम ढलते ही चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. दुकानदार भी जल्द ही अपनी दुकानें बंद कर दे रहे हैं. हालांकि, इन दिनों आसमान स्वच्छ रहने से सूरज की पर्याप्त गर्मी लोगों को राहत दे रही है.