पंसस ने ग्रामीणो के बीच किया 60 कंबलों का वितरण

किचटो पंचायत की पंसस सुनीता देवी ने रविवार को ग्रामीणो के बीच कंबल का वितरण किया.

By JITENDRA RANA | December 28, 2025 7:42 PM

पिपरवार. किचटो पंचायत की पंसस सुनीता देवी ने रविवार को ग्रामीणो के बीच कंबल का वितरण किया. किचटो, गढ़ापार, चौड़ा, तरवां, बनहे व पैसराटांड़ में 60 जरूरतमंद लोगों की पहचान कर उन्होंने कंबल दिये. इस कड़ाके की ठंड में ग्रामीण कंबल पा कर काफी खुश हुए. जानकारी के अनुसार ठंड को देखते हुए प्रखंड कार्यालय द्वारा सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों को कंबल उपलब्ध करा दिया गया है. लेकिन किचटो पंसस को छोड़ कर अभी तक किसी भी पंचायत के प्रतिनिधि ने कंबल वितरण की पहल नहीं की है. जानकारी के अनुसार मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों को 60-60 कंबल दिये गये हैं. अब भी कुछ ऐसे प्रतिनिधि हैं, जिन्होंने कंबल रिसीव नहीं किया है. जबकि इस भीषण ठंड में लोग ठिठुर रहे हैं. कंबल वितरण में विलंब से ग्रामीणो में रोष व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है