क्षत्रिय महासभा की बैठक में कई निर्णय
सिल्ली के जाम टोला में रविवार को क्षत्रिय महासभा सिल्ली की बैठक भरतदेव साय की अध्यक्षता में हुई.
सिल्ली. सिल्ली के जाम टोला में रविवार को क्षत्रिय महासभा सिल्ली की बैठक भरतदेव साय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समाज के मजबूती के लिए चर्चा की गयी. बैठक के दौरान कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. जिसमें जाम टोला निवासी बलराम सिंह के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग के लिए सभी सदस्यों द्वारा आगामी चार जनवरी तक सहयोग राशि जमा करने, सभी सदस्यों का जनवरी माह तक की मासिक सदस्यता शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करने का निर्णय लिया गया. वहीं नववर्ष के उपलक्ष्य में आगामी 11 जनवरी को सामूहिक वन भोज के आयोजन का निर्णय लिया गया. बैठक के पश्चात सभी सदस्यों ने अस्वस्थ बलराम सिंह के घर जाकर उनसे मुलाकात कर हाल-चाल जाना एवं सहयोग करने का भरोसा दिया. इस मौके पर नित्यानंद साय, खुदीराम सिंह, केशव राय, अधिवक्ता सत्येंद्र नाथ सिंह, नित्यानंद सिंह, संतोष राय, गौरी नाथ सिंह, संजीत सिंहदेव, भोलानाथ सिंह, घुनाथ साय, रवि साय, नंदकिशोर साय, दिलीप साय, धर्मा सिंह समेत कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
