बरगढ़ा गांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित
खलारी डीएसपी आरएन चौधरी ने गरीब, बुजुर्गों व जरूरतमंद लोगों के बीच 25 कम्बल का वितरण किया.
मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज व चान्हो थाना क्षेत्र के सीमांत नकटा पहाड़ व आसपास के ग्रामीणों को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खलारी डीएसपी आरएन चौधरी ने गरीब, बुजुर्गों व जरूरतमंद लोगों के बीच 25 कम्बल का वितरण किया. डीएसपी चौधरी में बताया कि ठंड का कहर को देखते हुए जरूरतमन्दों को कम्बल दिया गया है. कहा कि क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित है, बावजूद पर्यटकों का आने जाने का सिलसिला लगा रहता है. नववर्ष पर नकटा पहाड़ पर भारी भीड़ रहती है, सैलानियों के सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय सुरक्षाकर्मियों सहित सीमावर्ती पुलिस कर्मियों को बिंदुवार निर्देश दिया गया है. यह भी कहा कि किसी भी अशांति फैलाने वाले शरारती तत्वों व अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा. खलारी पुलिस तत्पर है. कम्बल वितरण के मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस सिर्फ शांति व्यवस्था संभालने तक सीमित नहीं, बल्कि विषम परिस्थितियों में समाज के साथ भी रहती है. वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
