मैक्लुस्कीगंज में ठंड का कहर जारी, 0.9 डिग्री तक गिरा पारा

खेत खलिहानो सहित पिकनिक स्पॉटों पर ओस की जमी बूंदें सफेद चादर से प्रतीत हो रहे थे.

By ROHIT KUMAR MAHT | December 28, 2025 7:15 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में रविवार की सुबह लगभग 6:20 बजे मैक्लुस्कीगंज निवासी एंग्लो समुदाय के नेलसन पॉल बॉबी गॉर्डन के घर में लगे तापमान मापक यंत्र से लगभग पांच डिग्री सेसि न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं जोभिया में राणा कंट्री कॉटेज में लगे डिजिटल मीटर से न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. कड़कड़ाती ठंड में प्रातः भ्रमण पर निकले लोगों को अद्भुत नजारा देखने को मिला, खेत खलिहानो सहित पिकनिक स्पॉटों पर ओस की जमी बूंदें सफेद चादर से प्रतीत हो रहे थे. सुबह व संध्या में शीतलहरी के कारण कनकनी बढ़ी हुई है. सुबह साढ़े छह बजे से लगभग आठ बजे तक कोहरे के भी प्रकोप रहा. उधर दिन भर खिली धूप से लोगों ने राहत महसूस किया. ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया, स्वेटर, टोपी व मफलर से ढंके देखे गये. मालूम हो कि मैक्लुस्कीगंज में ठंड का प्रकोप पिछले छह दिनों से बढ़ा हुआ है. ठंड बढ़ने से बच्चे बूढ़ों के साथ साथ पालतू पशुओं में भी असर देखने को मिल रहा है. लपरा पंचायत की मुखिया पुतुल देवी व मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो ने खलारी प्रखंड प्रशासन से समय रहते जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल वितरित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है