यूसीडब्ल्यूयू ने प्रबंधन की नाकारात्मक रवैये के खिलाफ दी आंदोलन की चेतावनी

यूसीडब्ल्यूयू कार्यालय में क्षेत्रीय कमेटी की बैठक रविवार को अब्दुल्ला अंसारी की अध्यक्षता में हुई.

By JITENDRA RANA | December 28, 2025 7:28 PM

पिपरवार. बसंत विहार कॉलोनी स्थित यूसीडब्ल्यूयू कार्यालय में क्षेत्रीय कमेटी की बैठक रविवार को अब्दुल्ला अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें यूनियन के क्षेत्रीय सचिव अरविंद शर्मा द्वारा यूनियन का वर्ष भर का रिपोर्ट पेश कर कई विषयों पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर सर्वसम्मति से चार जनवरी को यूनियन का 87वां स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं, श्रम संहिता के खिलाफ आगामी 12 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने पर सहमति बनी. इसके अलावा मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके प्रमोशन में विलंब पर रोष प्रकट किया गया. बैठक में आरोप लगाया गया कि प्रबंधन मजदूरों के आवासों के मरम्मत में कोताही बरत रहा है. मजदूरों की सेवा पुस्तकों में आश्रितों का नाम दर्ज करने व जन्म तिथि में सुधार करने में प्रबंधन द्वारा हमेशा नकारात्मक रवैया अपनाया जाता है. किसी न किसी बहाने मजदूरों को पेपर लौटा कर उन्हें परेशान किया जाता है. इधर, सीएचपी प्रबंधन की कार्यशैली पर चर्चा करते हुए बताया गया कि एजेंडा व रिमाइंडर देने के बाद भी बैठक नहीं बुलायी जाती है. वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन मजदूर विरोधी है. मजदूरों का कोई काम नहीं करना चाहता है. इस संबंध में सर्वसम्मति से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर रहमतुल्लाह, धनेश्वर गंझू, सेवक गंझू, ऋषिकेश मिश्रा, अमित कुमार, सोमर गंझू, शिवनाथ भाेगता, राजकुमार, सुखदेव राम, बालेश्वर सिंह, अवधेश पांडे, बंटी मोदी, प्रतिमा देवी, रामखेलावन मांझी, कयूम अंसारी, सरजू सिंह, हरिश्चंद्र राम, भीम प्रकाश ठाकुर, बालेश्वर सिंह, दिलीप कुमार महतो, अहसान, सोहेल अख्तर आदि उपस्थित थे.

मजदूरों के प्रमोशन में विलंब पर रोष प्रकट किया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है