लाला धोड़ा में सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर बैठक
बुकबुका पंचायत अंतर्गत लाला धौड़ा में सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर रविवार को बैठक हुई
खलारी. बुकबुका पंचायत अंतर्गत लाला धौड़ा में सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर रविवार को बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता सोनू तुरी ने की तथा संचालन गोलू कुमार तुरी ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल सरस्वती पूजा पंडाल का निर्माण किया जाएगा और पूजा की पूरी तैयारी में सभी पूजा समिति के सदस्य सक्रिय रूप से भाग लेंगे. इस वर्ष पंडाल एवं सजावट को पूर्व वर्षों से अलग और आकर्षक बनाने की योजना बनायी गयी. साथ ही साउंड सिस्टम पर विशेष ध्यान देते हुए किसी भी प्रकार के अश्लील गीत नहीं बजाने तथा बच्चों द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कराने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में अध्यक्ष सुजल तुरी, सचिव सत्यम तुरी सहित बंटी तुरी, विनय कुमार, दीपक तुरी, मुकेश तुरी, मनीष सिंह, गगन तुरी, अमित लोहरा, बादल राणा, ध्रुव राम, बादल राम, देवराज तुरी, दीपक लोहरा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
