असंगठित मजदूरों के बीच कम्बल का वितरण

मोनेट कोल वाशरी के असंगठित मजदूरों के बीच कम्बल का वितरण किया गया.

By DINESH PANDEY | December 28, 2025 7:45 PM

खलारी. मोनेट कोल वाशरी के असंगठित मजदूरों के बीच कम्बल का वितरण किया गया. विस्थापित नेता बिगन सिंह भोगता के द्वारा जामडीह स्थित दामोदर नदी में एक कार्यक्रम आयोजित कर 50 मजदूरों के बीच कम्बल का वितरण किया. कम्बल का वितरण बिगन सिंह भोगता, बाजो देवी, जोगेंद्र भोगता, मनीषा कुमारी एवं मोनेट कोल वाशरी के ओमप्रकाश पांडेय द्वारा किया गया. साथ ही सामूहिक वनभोज में सभी लोगो ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. बिगन सिंह भोगता ने कहा कि ठंड को देखते हुए मजदूरों के बीच कम्बल वितरण किया. इस मौके पर रामलखन गंझू, विनय खलखो, श्याम उरांव, सोमनाथ गंझू, संजीत सिंह, अरविंद सिंह, संग्राम सिंह, विनय उरांव, राजेंद्र उरांव, रवि उरांव, प्रभु गंझू, श्याम सिंह, जगदीश सतनामी, अखिलेश, सोनू सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है