जनसमस्याओं को लेकर झामुमो महासचिव से मिले प्रतिनिधि
झामुमो खलारी प्रखंड अध्यक्ष श्यामजी महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के महासचिव से मुलाकात की.
खलारी. झामुमो खलारी प्रखंड अध्यक्ष श्यामजी महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडे से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने खलारी प्रखंड से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं से महासचिव को अवगत कराया. मुलाकात के क्रम में महासचिव विनोद कुमार पांडे ने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा पारित पेसा कानून की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि पेसा कानून आदिवासी समाज और ग्राम स्वशासन को सशक्त बनाने वाला एक ऐतिहासिक कानून है, जिसका लाभ तभी संभव है, जब इसकी जानकारी आम जनता तक पहुंचे. महासचिव ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को पेसा कानून के अधिकारों, प्रावधानों और लाभों के प्रति जागरूक करें, ताकि इसका वास्तविक लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके. इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान खलारी प्रखंड अध्यक्ष श्यामजी महतो, सहसचिव मो. नसीम अंसारी, पवन उरांव, सरफराज खान, हैदर खान, डॉ. राजकुमार, सतीश कुमार, अजमुल अंसारी, अख्तर खान, सुरेन्द्र चौहान, निहाल करमाली सहित अन्य झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
