12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : झारखंड डीजीपी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना ठगी करने वाला मथुरा से गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि 18 मई को डीजीपी नीरज सिन्हा के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया था. वहीं लोगों के फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेज कर मैसेंजर के माध्यम से फोन-पे और बैंक अकाउंट नंबर पर रुपये की मांग की जा रही थी. इस मामले में धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर डीएसपी यशोधरा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.

Jharkhand DGP Facebook Account News Update Today रांची : झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा (jharkhand dgp Neeraj Sinha) के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनानेवाला अपराधी लियाकत (24) को रांची पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. यह जानकारी एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी़. इस दौरान सिटी एसपी सौरभ, साइबर डीएसपी यशोधरा भी उपस्थित थे़.

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि 18 मई को डीजीपी नीरज सिन्हा के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया था. वहीं लोगों के फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेज कर मैसेंजर के माध्यम से फोन-पे और बैंक अकाउंट नंबर पर रुपये की मांग की जा रही थी. इस मामले में धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर डीएसपी यशोधरा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.

इसके बाद पुलिस की टीम ने उसे ट्रेस किया, फिर मथुरा से गिरफ्तार कर लिया. साइबर अपराधी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. एसएसपी ने बताया कि साइबर सेल की टीम ने उत्तरप्रदेश और राजस्थान पुलिस की मदद से कार्रवाई करते हुए मथुरा जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के मडोरा गांव के रहनेवाले साइबर अपराधी लियाकत को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने उसके पास से अलग-अलग कंपनियों के चार मोबाइल फोन बरामद किये हैं. इनमें रेडमी नोट फाइव, सैमसंग , विवो, रेडमी नोट सेवन -प्रो शामिल है. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर जॉन मुर्मू विपुल कुमार ओझा, संदीप कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें