13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 से 22 दिसंबर तक झारखंड चेंबर चुनाव, जानें चुनाव को लेकर क्या है नयी व्यवस्था

20 से 22 दिसंबर तक मोरहाबादी मैदान स्थित वृंदावन गार्डेन में चेंबर चुनाव संपन्न होगा

20 से 22 दिसंबर तक मोरहाबादी मैदान स्थित वृंदावन गार्डेन में चेंबर चुनाव संपन्न होगा. सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सदस्य वोट डाल सकेंगे. कोरोना महामारी को लेकर एक जगह पर अधिक भीड़ न हो, इसके लिए झारखंड चेंबर चुनाव एक दिन में नहीं, तीन दिनों में संपन्न कराया जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है.

अल्टाबेटिक आॅर्डर पर वोट डाल सकेंगे :

चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा ने कहा कि अलग-अलग सदस्यों को वोट डालने के लिए नयी आइडी मिलेगी. अल्फाबेटिक आॅर्डर पर इसे तैयार किया जा रहा है. इसी के अनुसार हर सदस्य अलग-अलग दिन पहुंच कर अपना वोट डाल सकेंगे. चुनाव स्थल परिसर का 50 प्रतिशत या अधिकतम 200 लोग ही एक जगह पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जुटेंगे.

100 मीटर के दायरे में प्रचार नहीं कर सकेंगे :

पवन शर्मा ने कहा कि चुनाव स्थल के 100 मीटर के दायरे में कोई भी समर्थक प्रचार-प्रसार नहीं कर सकेगा. इसका सभी को पालन करना होगा. इसके लिए आवश्यक निर्देश जारी किया जायेगा.

22 को जारी होगा रिजल्ट :

22 दिसंबर की शाम चार बजे तक वोट डालने के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी. चुनाव में लगभग 3,500 सदस्य वोट डाल सकेंगे. वहीं, चुनाव शुरू होने के एक दिन पहले 19 दिसंबर को चेंबर भवन में आमसभा होगी. आमसभा में केवल 75 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति मिलेगी. पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर शामिल होने की अनुमति होगी. बाकी सदस्य चेंबर द्वारा उपलब्ध कराये लिंक से जुड़ कर वर्चुअल माध्यम से आमसभा में शामिल हो सकेंगे.

चेंबर चुनाव को लेकर बनायी रणनीति

रांची. झारखंड चेंबर चुनाव में अपनी-अपनी जीत को लेकर बैठक से लेकर अलग-अलग जगहों पर घूम-घूम कर प्रचार-प्रसार का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में कुणाल अजमानी टीम ने शुक्रवार को झारखंड चेंबर के वरीय सदस्य और अन्य व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गयी. कुणाल अजमानी ने कहा कि यह सही नहीं है कि कोई दोबारा चेंबर अध्यक्ष नहीं हो सकता है. जिन्हें कुणाल अजमानी पसंद नहीं है, वे ऐसी बात कर रहे हैं. बैठक में कई सदस्य उपस्थित थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें