लाइव अपडेट
झारखंड पार्टी ने खूंटी लोकसभा क्षेत्र से अपर्णा हंस को बनाया प्रत्याशी
सिमडेगा: झारखंड पार्टी ने खूंटी लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा की है.
खूंटी लोकसभा क्षेत्र से अपर्णा हंस को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. रांची में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने नाम की घोषणा की.
लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने गोड्डा से दीपिका पांडेय सिंह, चतरा से केएन त्रिपाठी व धनबाद से अनुपमा सिंह को दिया टिकट
रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने झारखंड की तीन लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. गोड्डा से दीपिका पांडेय सिंह, चतरा से केएन त्रिपाठी और धनबाद से अनुपमा सिंह को टिकट दिया गया है.
सांसद गीता कोड़ा मामले की जांच करने गम्हरिया पहुंचे आईजी अखिलेश झा, घटनास्थल का किया निरीक्षण
गम्हरिया (सरायकेला): गम्हरिया थाना अंतर्गत मोहनपुर में सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा व उनके कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों द्वारा रविवार को बंधक बनाये जाने के मामले की जांच करने मंगलवार को आईजी अखिलेश झा गम्हरिया पहुंचे.
जमशेदपुर में दुर्गा पूजा महाष्टमी के दिन किया गया कन्या पूजन
बसंती दुर्गा पूजा महाष्टमी के दिन जमशेदपुर में कन्या पूजन की गयी. यह पूजा गोलमुरी स्थित काली मंदिर में हुई.
सरायकेला पहुंचे सीएम चंपाई सोरेन
सरायकेला में आयोजित झामुमो का बूथ स्तरीय संवाद कार्यक्रम शुरू हो चुके है. इस कार्यक्रम में सीएम चंपई सोरेन शामिल होने पहुंचे. इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद है. जहां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा और जिला अध्यक्ष शिवेंदु महतो भी शामिल हैं