18.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Indian Railway/IRCTC News: धनबाद-चंद्रपुरा लाइन पर ट्रेन चलाने की अनुमति देने से झारखंड हाइकोर्ट का इनकार, आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें किस रूट से चलेंगी?

Indian Railway/IRCTC News, Dhanbad-Chandrapura Rail Line, Jharkhand High Court: धनबाद-कतरासगढ़-चंद्रपुरा रेल लाइन पर फिर से ट्रेनें नहीं चलेंगी. झारखंड हाइकोर्ट ने इस संबंध में दायर जनहित याचिका को शुक्रवार (18 सितंबर, 2020) को खारिज कर दिया. हाइकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन एवं जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने रेलवे के के जवाब को सही माना और याचिका खारिज कर दी.

रांची (राणा प्रताप) : धनबाद-कतरासगढ़-चंद्रपुरा रेल लाइन पर फिर से ट्रेनें नहीं चलेंगी. झारखंड हाइकोर्ट ने इस संबंध में दायर जनहित याचिका को शुक्रवार (18 सितंबर, 2020) को खारिज कर दिया. हाइकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन एवं जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने रेलवे के के जवाब को सही माना और याचिका खारिज कर दी.

रेलवे ने हाइकोर्ट को बताया है कि रेलवे ट्रैक के नीचे भूमिगत खदानों में आग लगी है. इसलिए धनबाद-कतरास-चंद्रपुरा रेल लाइन को खतरा है. ट्रेनें चलाने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है. महानिदेशक (खान व सुरक्षा) ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट दे दी है. ऐसी स्थिति में रेलवे परिचालन जारी नहीं रखा जा सकता है. इसी को आधार मानकर कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया. धनबाद-कतरासगढ़-चंद्रपुरा रेल लाइन से जुड़ी हर Hindi News अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

ज्ञात हो कि इस रूट पर 15 जून, 2017 से रेल परिचालन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. इस रूट पर चलने वाली 26 जोड़ी ट्रेनों को या तो बंद कर दिया गया या उसे गोमो होकर डायवर्ट कर दिया गया. सीसीआरएस ने 34 किलोमीटर लंबे धनबाद-चंद्रपुरा रेल रूट पर परिचालन रेलवे की जोखिम पर शुरू करने पर सहमति जतायी थी. उन्होंने इस रूट पर पैसेंजर ट्रेन के लिए 65 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार तय की थी.

Also Read: Corona Crisis: झारखंड हाइकोर्ट ने स्वास्थ्य सचिव और रिम्स के प्रभारी निदेशक को किया तलब, की गंभीर टिप्पणी

सीसीआरएस ने मालगाड़ियों के लिए अधिकतम रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा तय की थी. इसके साथ धनबाद रेल मंडल से इस लाइन पर निगरानी रखने के लिए अलग से एक विशेषज्ञ रखने को कहा था. करीब 20 महीने के इंतजार के बाद रेलवे बोर्ड ने धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन पर फिर से रेल परिचालन शुरू की इजाजत मिलने के बाद इलाके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी थी.

इस संबंध में रेलवेबोर्ड नेके आदेश भी जारी करनेसेपहलेकर दिया. इससे पहले चीफ कमिश्नर फॉर रेल सेफ्टी (सीसीआरएस) शैलेश कुमार पाठक ने 31 जनवरी को इस रूट पर परिचालन शुरू करने की एनओसी दी थी. इसके बाद पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड से इस रूट को रेल ट्रैफिक के लिए खोलने की इजाजत मांगी. दिल्ली में बोर्ड सेफ्टी कमेटी की बैठक में इसे ट्रैफिक के लिए खोलने का निर्णय लिया गया.

Also Read: झारखंड में ट्रेन से कटकर हाथी की मौत, एलीफैंट जोन में हादसे के बाद रेलगाड़ियों का परिचालन बंद
इस रूट पर चल रहीं थीं आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें

लॉकडाउन से पहले धनबाद-चंद्रपुरा लाइन से होकर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें चल रहीं थीं. इसमें हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, रांची-जयनगर एक्सप्रेस, हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें इस रूट से गुजरती थीं.

Posted By : Mithilesh Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें