29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आधा झारखंड लू की चपेट में, 22 को दक्षिणी हिस्से में बूंदाबांदी के आसार

उत्तर-पश्चिम से चल रही शुष्क हवा के कारण झारखंड का आधा हिस्सा लू की चपेट में आ गया है. अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है और गर्म हवाएं चलने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

उत्तर-पश्चिम से चल रही शुष्क हवा के कारण झारखंड का आधा हिस्सा लू की चपेट में आ गया है. अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है और गर्म हवाएं चलने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पूरे माह भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. यह स्थिति मई से 15 जून तक रह सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 19 अप्रैल को रांची व खूंटी का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेसि, 20 अप्रैल को 39 डिग्री सेसि और 21 अप्रैल को 40 डिग्री सेसि तक जा सकता है. हालांकि, 22 अप्रैल को हल्के बादल छाये रहने और दक्षिणी क्षेत्र के कुछ हिस्सों खास कर सिमडेगा, पश्चिमी व पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा में बूंदाबांदी होने की संभावना है. इससे तापमान में लगभग एक डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी. इसके बावजूद लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.

44 डिग्री सेसि तक जा सकता है गोड्डा, पाकुड़, पू सिंहभूम व सरायकेला का पारा :

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 21 अप्रैल को सरायकेला, गोड्डा, पाकुड़ तथा पूर्वी सिंहभूम में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जबकि पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद, बोकारो, जामताड़ा, देवघर, दुमका, साहिबगंज, चतरा, पलामू, गढ़वा में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, कोडरमा, गिरिडीह, सिमडेगा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तथा शेष जिलों में 41 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान पहुंचने की संभावना है.

जरूरी न हो, तो दिन के 11 से तीन बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें :

मौसम विज्ञान केंद्र ने बढ़ते तापमान को देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा है. केंद्र की ओर कहा गया है कि बहुत जरूरी न हो, तो दिन के 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें. अगर निकलना जरूरी है, तो सिर पर टोपी या छाता लगा कर लेकर चलें. शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें. बच्चों व बुजुर्ग का इस गर्मी में विशेष ख्याल रखना है. भारी श्रमिक कार्य करने से बचें. देसी शीत पेय पदार्थ पीते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें