30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाय बांधने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 13 लोगों पर केस

गाड़ी होटवार में हुई घटना

रांची. खेलगांव थाना क्षेत्र के गाड़ी होटवार में गाय बांधने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसमें कुल 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है. मामले में एक पक्ष की ओर से रामजी यादव की पत्नी सुनीता देवी ने नीरज साह, अन्नू देवी और नीतिश साह के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इन्होंने पुलिस को बताया है कि इनकी गाय खुलकर बगल के घर गुड्डू उर्फ नीरज साह के घर में चली गयी थी. जब महिला ने गाय खदेड़ने के लिए गुड्डू से कहा, तब उसे सुनाई नहीं दिया. इसके बाद गुड्डू की मां सहित सहित अन्य लोगों ने मारपीट की और महिला के गले से चेन की चोरी कर ली. मामले में दूसरे पक्ष की ओर से अन्नू देवी ने केस दर्ज कराया है. इन्होंने केस में मारपीट और गाली-गलौज का आरोप रमाधार यादव, धर्मेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, नीरज यादव, विकास यादव, रामकृत यादव, पूनम देवी, बेबी देवी, ललिता देवी और बीना देवी पर लगाया है. इन्होंने पुलिस को बताया कि गाय बांधने के लिए कहने पर आरोपी पक्ष ने हमला किया. इस दौरान ईंट-पत्थर भी चलाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें