23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्ट्रांग रूम में बंद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, चार जून को खुलेगा ताला

कृषि उत्पादन बाजार समिति पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में शाम सात बजे से इवीएम का जमा होना शुरू हो गया था.

रांची. लोकसभा चुनाव के मतदान समाप्ति के बाद प्रत्याशियों की किस्मत पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में बंद हो गयी. अब चार जून को उनकी किस्मत का ताला खुलेगा. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में कई कंपनियां तैनात की गयी हैं. इधर, कृषि उत्पादन बाजार समिति पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में शाम सात बजे से इवीएम का जमा होना शुरू हो गया था. रांची संसदीय क्षेत्र के 2037 मतदान केंद्रों की पोलिंग पार्टियां स्ट्रांग रूम के पास इवीएम मशीन लेकर पहुंच रही थीं. विधानसभावार इवीएम मशीन व मतदान सामग्री को जमा कराया जा रहा था. चारों तरफ गहमागहमी का माहौल बना हुआ था. हालांकि रांची लोकसभा क्षेत्र के दूर-दराज स्थित मतदान केंद्रों से पोलिंग पार्टियां देर रात तक स्ट्रांग रूम में पहुंचती रहीं. पोलिंग पार्टी के पहुंचने पर कागजी प्रक्रिया पूरी कर उनको अंदर भेजा जा रहा था. स्ट्रॉग रूम के पास जिला निर्वाचन के पदाधिकारी मौजूद और तत्पर दिखे.

कृषि उत्पादन बाजार समिति के पास लगा था जाम : पोलिंग पार्टियाें के पंडरा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति पहुंचने से वाहनों की लंबी कतार बीजूपाड़ा सड़क पर लग गयी थी. जाम को हटाने के लिए पुलिस कर्मी लगे हुए थे. ज्यादा वाहनों के आने पर पुलिस कर्मी कृषि उत्पादन बाजार समिति के मुख्य द्वार से काफी पहले खड़ा करवा रहे थे, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो.

तीन लेयर में की गयी है स्ट्रांग रूम की सुरक्षा

रांची. पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयर में की गयी है. यहां बीएसएफ, जैप, आइआरबी, जिला बल की क्यूआरटी तथा ट्रैफिक पुलिस सहित तीन सौ से अधिक सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया है. स्ट्रांग रूम में इवीएम की सुरक्षा में बीएसएफ को लगाया गया है. दूसरे लेयर में जैप व आइआरबी के जवान तैनात रहेंगे. वहीं, बाहर में सुरक्षा के मद्देनजर जिला बल की क्यूआरटी को लगाया गया है. पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की माॅनिटरिंग एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा व सिटी एसपी राजकुमार मेहता करेंगे. रांची में छठे चरण का मतदान होने के बाद जिला के 2037 बूथों के इवीएम को पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में जमा कराने के लिए लाया गया. रांची लोकसभा क्षेत्र में ईचागढ़ इलाके के बूथों का भी इवीएम पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करने के लिए लाया गया. देर रात तक पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में इवीएम जमा होता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें