17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2020 : पूजा समिति नहीं बांटेंगी मास्क, रांची जिला प्रशासन का निर्देश

Durga Puja 2020, Ranchi news : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा पूजा समितियों को दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा- निर्देशों का पालन करना दुर्गा पूजा समितियों के लिए आवश्यक है. साथ ही कहा कि रांची की विभिन्न पूजा समितियां लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, किट आदि का वितरण नहीं करेगी, क्योंकि इससे भीड़ बढ़ने की आशंका अधिक होगी.

Durga Puja 2020, Ranchi news : रांची : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा पूजा समितियों को दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा- निर्देशों का पालन करना दुर्गा पूजा समितियों के लिए आवश्यक है. साथ ही कहा कि रांची की विभिन्न पूजा समितियां लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, किट आदि का वितरण नहीं करेगी, क्योंकि इससे भीड़ बढ़ने की आशंका अधिक होगी.

जिला प्रशासन की ओर से पूजा समितियों को कहा गया है कि दुर्गा पूजा के दौरान ऐसे किसी प्रकार का आयोजन न हो, जिससे लोगों की भीड़ लगे. पूजा समितियों को सैनिटाइजर, मास्क, किट आदि का वितरण नहीं करने का निदेश दिया गया है.

जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि इस तरह के आयोजन होने से भीड़ लगने और कोरोना संक्रमण की आशंका प्रबल होती है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पंडालों के पास पूजा समितियों द्वारा ऐसे किसी तरह के वितरण कार्यक्रम नहीं करने को कहा गया है.

Also Read: पूर्व सीएम रघुवर दास ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के परिजनों के बाद बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह से की मुलाकात, जानें क्यों…

वहीं, पूजा समितियों को यह निदेश जरूर दिया गया है कि वो संक्रमण के नियंत्रण के लिए आनेवाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके लिए पूजा समितियां अपने वाॅलेंटियर्स का सहयोग लेंगी.

बता दें कि झारखंड सरकार ने पहले ही पूजा गाइडलाइन जारी कर पूजा समितियों को पालन करने को कहा है. इसके तहत जहां छोटे पंडाल की व्यवस्था करनी है, वहीं दुर्गा की प्रतिमा 4 फीट से अधिक नहीं करने की बात कही गयी है. इसके अलावा लाइटिंग, तोरणद्वार, साउंड सिस्टम की मनाही है. इसके अलावा विसर्जन में अधिक लोगों की भागीदारी नहीं होने की बात कही गयी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें