अमन तिवारी (रांची) : साइबर अपराधियों ने साल भर में झारखंड के 10,040 लोगों से 6788.98 लाख रुपये की ठगी की है. यह आंकड़ा एक जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच का है. साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर समेत अन्य स्थानों पर दर्ज किये गये केस और शिकायतें उक्त आंकड़े की पुष्टि करते हैं. झारखंड में साइबर फ्रॉड के आंकडों के अनुसार 2,882 शिकायतों को होल्ड पर रखा गया था. वहीं, ठगी की उक्त रकम में से 556.39 लाख रुपये की राशि लियन में रखी गयी थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों में साइबर फ्रॉड को लेकर दर्ज शिकायतों और उसमें ठगी गयी रकम का आंकड़ा इकट्ठा किया है. इसके अनुसार उक्त अवधि में देश भर में सबसे अधिक साइबर ठगी के मामले महाराष्ट्र में दर्ज कराये गये. यहां 1,25,153 लोगों ने साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज करायी थीं. इन लोगों से कुल 99,069.22 लाख रुपये की ठगी की गयी है. कर्नाटक दूसरे नंबर पर है, जहां 64,301 लोगों ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी. इन लोगों से 66,210.02 लाख रुपये की ठगी की गयी है. वहीं, गुजरात तीसरे नंबर पर है, जहां उक्त अवधि में 1,21,701 लोगों ने साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज करायी थीं. इनसे कुल 65,053.35 लाख रुपये की ठगी हो चुकी है. साइबर फ्रॉड के मामले में हरियाणा चौथे और देश की राजधानी दिल्ली पांचवें नंबर पर है. उक्त अवधि में हरियाणा में 76736 लोगों ने 41924.75 लाख रुपये, जबकि दिल्ली में 58548 लोगों ने 39,157.86 लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, इस सूची में बिहार सातवें और झारखंड दसवें नंबर पर है.
BREAKING NEWS
साइबर अपराधियों ने साल भर में झारखंड के लोगों से 6788 लाख रुपये ठगे
साइबर अपराधियों ने साल भर में झारखंड के 10,040 लोगों से 6788.98 लाख रुपये की ठगी की है. यह आंकड़ा एक जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच का है. साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर समेत अन्य स्थानों पर दर्ज किये गये केस और शिकायतें उक्त आंकड़े की पुष्टि करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement