27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राउन शुगर मुख्य माफिया विक्की खान फरार, सात आरोपी गिरफ्तार

रांची पुलिस ने ब्राउन शुगर की बड़ी खेप के साथ सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से चार व जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एक महिला सहित सात सप्लायर काे गिरफ्तार किया है

रांची़ रांची पुलिस ने ब्राउन शुगर की बड़ी खेप के साथ सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से चार व जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एक महिला सहित सात सप्लायर काे गिरफ्तार किया है. इनके पास से 24.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. जगन्नाथपुर से गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि ब्राउन शुगर का मुख्य माफिया विक्की खान है. उसका घर बिरसा चौक व डोरंडा में है. उसके जरिये ही हम लोगों तक ब्राउन शुगर पहुंचता है, जिसकी हमलोग बिक्री करते हैं. यह जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार तस्करों में मो जुबेर उर्फ राजू देहाती, रोहित कुमार ठाकुर, सुजीत कुमार गुप्ता और तरुण कुमार पांडेय शामिल हैं. इनके पास से 11.5 ग्राम ब्राउन शुगर और चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इन्हें रातू रोड के न्यू मार्केट स्थित ऑटो बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से खरीद बिक्री के लिए बिहार से लेकर ब्राउन शुगर आ रहे हैं. इसी सूचना पर छापेमारी कर इनलोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं जगन्नाथपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें अमित कुमार उर्फ बबलू, सुजीत कुमार उर्फ गोलू और सोनी हेला शामिल हैं. इनके पास से 13 ग्राम ब्राउन शुगर, एक डिजिटल तराजू, अल्युमिनियम फाइल के तीन टुकड़े, पांच लाइटर, चांदी का एक ब्रेसलेट, एक ब्राउन शुगर सूंघने वाला प्लास्टिक का सफेद रंग का छोटा पाइप और 1460 रुपये बरामद किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें