रांची. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) के.रवि कुमार ने कहा है कि छठे चरण के चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के सभी 8963 बूथों पर कंट्रोल रूम से वेब कास्टिंग से नजर रखी जायेगी. यही जिम्मेदारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अपने कंट्रोल रूम से निभायेंगे. हर बूथ के भीतर और बाहर 4-डी कैमरे लगे हैं. सभी बूथों पर प्राथमिक सुविधाएं बहाल की गयी हैं. सीइओ शुक्रवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकारों से बात कर रहे थे. सीइओ ने कहा कि बूथों पर मतदानकर्मी पहुंच गये हैं. सभी बूथ पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. निर्वाचन आयोग वेब कास्टिंग की मदद से वोटिंग स्पीड की भी मॉनिटरिंग करेगा और जरूरत के अनुसार मतदानकर्मियों को निर्देशित किया जायेगा. स्पीडी वोटिंग के लिए मतदानकर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है, ताकि मतदाता को मतदान के लिए कतार में ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग परिवार संग चुनाव पर्व में उत्साह से हिस्सा लेते हुए मतदान जरूर करें और पड़ोसियों, परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है