28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में हर हाल में बनेगा राम मंदिर : जयंत सिन्हा

जमशेदपुर/रांची: मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या गये. जब योगी अयोध्या पहुंच गये हैं, तो यह तय मानिये कि हर हाल में अयोध्या में राममंदिर बनेगा. उक्त बातें केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत सिन्हा ने कही. श्री सिन्हा केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर […]

जमशेदपुर/रांची: मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या गये. जब योगी अयोध्या पहुंच गये हैं, तो यह तय मानिये कि हर हाल में अयोध्या में राममंदिर बनेगा. उक्त बातें केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत सिन्हा ने कही. श्री सिन्हा केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर शनिवार को साकची के रवींद्र भवन में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने भारत को भगवान राम की धरती बताया.

इस मौके पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, पोटका विधायक मेनका सरदार, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार मौजूद थे.कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला मंत्री अनिल मोदी ने किया.


जयंत सिन्हा ने कहा कि विपक्ष 56 इंच का सीना पर तंज कसता है, लेकिन हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीना 56 नहीं 100 इंच का मानते हैं. क्योंकि सौ इंच का सीना रखने वाले मोदी ने ही नोटबंदी को लागू किया और रातों रात काले धन पर चोट किया. उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों में बैंकों में रिकाॅर्ड रुपये जमा हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें