19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने लगाया व्यवसायी पति व जेठ-जठानी पर प्रताड़ना का आरोप

रांची : अपर बाजार के व्यवसायी भारत बथवाल की पत्नी दिप्ती अग्रवाल उर्फ मानसी बथवाल ने अपने पति सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. भारत बथवाल के अतिरिक्त जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, उनमें जेठ अजय बथवाल, जेठानी ममता बथवाल व संगीता बथवाल का नाम शामिल है. प्राथमिकी में पुत्र नहीं […]

रांची : अपर बाजार के व्यवसायी भारत बथवाल की पत्नी दिप्ती अग्रवाल उर्फ मानसी बथवाल ने अपने पति सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. भारत बथवाल के अतिरिक्त जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, उनमें जेठ अजय बथवाल, जेठानी ममता बथवाल व संगीता बथवाल का नाम शामिल है.

प्राथमिकी में पुत्र नहीं होने व दहेज के लिए मारपीट करने, गर्भपात कराने व तलाक के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है़ वर्तमान में महिला बकरी बाजार स्थित महालक्ष्मी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहती है, जबकि आरोपी पति लेक रोड व जेठ, जेठानी बरियातू स्थित पंचवटी अपार्टमेंट के दो फ्लैट में रहते हैं. पहले सभी एक साथ रहते थे़


दिप्ती अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि पति भारत बथवाल उसके साथ हमेशा मारपीट करता है़ उसकी शादी 23 अप्रैल 2000 में हुई थी़ शादी के कुछ दिन के बाद से दहेज के लिए प्रताड़ित करने का दौर शुरू हो गया था़ कुछ दिन के बाद महिला ने एक पुत्री को जन्म दिया़ पुत्री के पैदा होने के कुछ दिन बाद से ही उस पर बेटा पैदा करने का दबाव बनाया जाने लगा. पति, जेठ व दोनों जेठानी मारपीट करने लगीं. इस संबंध में उस समय भी महिला ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन पैसे के बल पर केस रफा-दफा हो गया था़ पुत्र पैदा करने व दहेज के लिए प्रताड़ना का दौर जारी रहा़ जब वह दोबारा गर्भवती हुई, तो गर्भपात कराने का प्रयास किया गया़ कालांतर में उसके दो आैर पुत्री हुई, जिस कारण पति हमेशा महिला के साथ मारपीट करने लगा़ पति देर रात घर लौटाता, उसके साथ मारपीट करता और पुत्रियाें का गला दबाकर हत्या का प्रयास करता़ उस दौरान वह जबरन शारीरिक संबंध भी बनाता था़.

काफी प्रताड़ित होने के बाद महिला अपने पुत्रियों के साथ अलग रहने लगी़ इधर, 12 दिसंबर 2016 को महिला व उसके पुत्रियों को गोली से उड़ा देने की धमकी दी गयी़ चार मई 2017 को जब वह पति के ऑफिस गयी थी, तो जेठ के सामने मारने का प्रयास किया गया़ हालांकि मोबाइल का कैमरा ऑन देख कर उस पर हमला नहीं किया गया. उसके बाद सात मई 2017 को महिला के बकरी बाजार स्थित घर पर जेठ अजय बथवाल व पति भारत बथवाल पहुंचे और मारपीट करते हुए तलाक का दबाव बनाने लगे़ शोर मचाने पर वे लोग भाग गये़ इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें