13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात सेवा का होगा विस्तार : मंत्री

रांची: झारखंड और छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के बीच गुरुवार को 10 बिंदुओं पर सहमति जतायी गयी है. गुरुवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग में दोनों राज्यों के परिवहन मंत्री और अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान यह तय किया गया है कि परमिट जारी करने से लेकर अन्य किसी भी तरह की समस्या का समाधान अधिकारी स्तर […]

रांची: झारखंड और छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के बीच गुरुवार को 10 बिंदुओं पर सहमति जतायी गयी है. गुरुवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग में दोनों राज्यों के परिवहन मंत्री और अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान यह तय किया गया है कि परमिट जारी करने से लेकर अन्य किसी भी तरह की समस्या का समाधान अधिकारी स्तर पर होनेवाली बैठकों में सुलझाया जायेगा.

अगली बैठक छत्तीसगढ़ में होगी. बैठक में परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि यातायात सेवा में विस्तार से दोनों राज्यों में हो रहे विकास को गति मिलेगी. दोनों राज्यों के बीच यातायात सेवा आसान होगा. छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि दोनों राज्यों के विकास के लिए महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं.
इन बिंदुओं पर बनी सहमति
1. रांची से रायपुर, भाया बेड़ो, गुमला, जशपुर, धर्मजयगढ़, रायगढ़, सरायपाली के लिए दोनों राज्यों को छह-छह कोटा निर्धारित है. 12 कोटा पर छत्तीसगढ़ के वाहन मालिकों की ही बसें चलती हैं. इसलिए जिन वाहन मालिकों ने गलत तरीके से पता दिखा कर परमिट लिया है, उसे जांच करा कर रद्द किया जायेगा.
2. दोनों राज्यों में आवश्यकता अनुसार बसों के ठहराव में समानता होगी.
3. बसों के खुलने के लिए समय सारणी एक रहेगी. झारखंड सरकार के अधिकारियों ने यह मुद्दा उठाया था कि छत्तीसगढ़ परिवहन प्राधिकार द्वारा झारखंड के परमिटधारियों की समय सारणी बदल दी जाती है.
4. लंबी दूरी के चलनेवाले वाहनों में यात्रियों के बैठने की क्षमता कम से कम 32 होगी.
5. यह तय किया गया कि जिन मार्गों की दूरी 250 किमी से अधिक होगी, उन मार्गों पर एक्सप्रेस सेवा संचालक के लिए परमिट जारी किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें