28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोखाधड़ी की शिकार भटक रही न्याय के लिए

रांची: जमीन के नाम पर धोखाधड़ी की शिकार दिल्ली निवासी महिला प्रेरणा प्रज्ञा रांची में न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. महिला ने मामले में धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ 17 अप्रैल को अरगोड़ा थाने में केस दर्ज कराया था. प्राथमिकी के अनुसार प्रेरणा प्रज्ञा ने पुलिस को बताया था कि उसने सोसो कांके […]

रांची: जमीन के नाम पर धोखाधड़ी की शिकार दिल्ली निवासी महिला प्रेरणा प्रज्ञा रांची में न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. महिला ने मामले में धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ 17 अप्रैल को अरगोड़ा थाने में केस दर्ज कराया था. प्राथमिकी के अनुसार प्रेरणा प्रज्ञा ने पुलिस को बताया था कि उसने सोसो कांके में वर्ष 2013 में एक जमीन ली थी. जमीन राघव लाल ने सरोज लाल नामक एक महिला के जरिये बेची थी. महिला रिश्ते में राघव लाल की भाभी है. इसके लिए प्रेरणा प्रज्ञा ने पांच लाख दिये थे.

बाद में पता चला कि उसे राघव लाल ने सरोज लाल नामक एक फर्जी महिला के जरिये जमीन दिलवायी है. तब प्रेरणा प्रज्ञा ने राघव लाल से संपर्क किया. दिनांक 30 मार्च 2017 को राघव लाल कर्ण ने महिला प्रेरणा प्रज्ञा के साथ एक समझौता किया था. समझौता में राघव लाल ने जमीन बेचने की बात स्वीकार की थी. उसने फर्जी महिला को खड़ा कर प्रेरणा प्रज्ञा को जमीन बेचने की बात भी स्वीकार की थी. उसने चार दिन के अंदर महिला को रुपये लौटाने का वादा भी किया था, लेकिन महिला को रुपये नहीं लौटाये. प्रेरणा प्रज्ञा जब हरमू निवासी राघव लाल के पास रुपये मांगनी पहुंची, तब उसने गलत व्यवहार किया.


प्रेरणा प्रज्ञा ने बताया कि जब मैं मामले की शिकायत लेकर एसएसपी रांची के पास गयी, तब उन्होंने आवेदन पर एफआइआर करने का निर्देश अरगोड़ा थाना प्रभारी को दिया. उन्होंने मामले में कार्रवाई का निर्देश भी दिया था. एसएसपी के निर्देश पर मामले में अरगोड़ा थाना में केस तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन अब मैं कार्रवाई के लिए अरगोड़ा थाना जाती हूं, तब मुझे थाना प्रभारी आश्वासन देकर भेज देते हैं. वह मामले में टालमटोल करते हैं. मैं अब अरगोड़ा थाने का चक्कर लगा कर परेशान हो चुकी हूं. अभी तक मामले में बयान तक नहीं लिया गया. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन मुझे न्याय चाहिए. इस वजह से मैंने एसडीओ के पास धरना पर बैठने के लिए आवेदन भी दिया है. मुझे दिल्ली से रांची आकर केस लड़ने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद पुलिस के स्तर से मुझे कोई मदद नहीं मिल रही है. इधर अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह ने बताया कि अनुसंधान जारी है. पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें