19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की मांग: झाविमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, ढिबरी जुलूस निकाला सब स्टेशन का घेराव

बेड़ो: झाविमो प्रखंड कमेटी ने गुरुवार को ढिबरी जुलूस निकाला व बेड़ो सब स्टेशन का घेराव किया. नेतृत्व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की कर रहे थे. घेराव के बाद डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. कार्यकर्ता महादानी मैदान से हाथ में ढिबरी लेकर नारेबाजी करते हुए महावीर चौक, बाजारटांड़, देवी मंडप […]

बेड़ो: झाविमो प्रखंड कमेटी ने गुरुवार को ढिबरी जुलूस निकाला व बेड़ो सब स्टेशन का घेराव किया. नेतृत्व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की कर रहे थे. घेराव के बाद डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. कार्यकर्ता महादानी मैदान से हाथ में ढिबरी लेकर नारेबाजी करते हुए महावीर चौक, बाजारटांड़, देवी मंडप होते हुए टिकराटोली स्थित विद्युत सब स्टेशन पहुंचे.

यहां बंधु तिर्की ने क्षेत्र में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति, जर्जर पोल व तार अविलंब बदलने, किसानों पर बिजली चोरी के नाम से केस करना बंद करने, निजी कंपनी द्वारा दिये गये गलत बिल में सुधार, स्टेशन में एक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की मांग की. अन्यथा सब स्टेशन में तालाबंदी करने की चेतावनी दी. जुलूस जब सब स्टेशन पहुंचा, तो वहां कोई भी पदाधिकारी नहीं थे. इससे आक्रोशित कार्यकर्ता बेड़ो थाना पहुंचे. जहां डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा ने समस्याअों का तत्काल निराकरण कराने का आश्वासन दिया. जुलूस में नवल किशोर सिंह, मंजुर अंसारी, मजकुर सिद्दिकी, रामलखन सिंह, सुनील कच्छप, पंचु मिंज, शंभु बैठा, बबलू खान, रइफुद्दीन मिरदाहा, नेजाम, आशामणि मिंज, रीना देवी, आशा देवी, कमला देवी, मनकु कुजूर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता थे.

अनगड़ा. प्रखंड क्षेत्र में लचर विद्युतापूर्ति से परेशान उपभोक्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है. कई उपभोक्ताओं ने बताया कि बेरवाड़ी विद्युत सब स्टेशन से विगत 150 घंटे के दौरान मात्र 20 घंटे ही विद्युतापूर्ति की गयी है. बिजली बाधित रहने के कारण गृहणियों व छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. सबसे खराब स्थिति जोन्हा, कुच्चू, बरवादाग, गुड़ीडीह, राजाडेरा, सुरसू व पैका पंचायत क्षेत्र की है. इस क्षेत्र के कई गांव-टोलों में करीब एक सप्ताह से लगातार बिजली बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें