13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दामोदर निरीक्षण यात्रा: सरयू राय ने किया कोनार नदी का निरीक्षण,कहा प्रदूषण फैला रहा है डीवीसी

रांची-बोकारो थर्मल: दामोदर निरीक्षण यात्रा के क्रम में आंदोलन के संरक्षक व मंत्री सरयू राय पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ¦गुरुवार को बोकारो थर्मल पहुंचे़ उन्होंने दामोदर की सहायक नदी कोनार के छठ घाट तथा श्मशान घाट के समीप डीवीसी की स्थानीय कॉलोनी से नाला के माध्यम से बहाये जा रहे सिवरेज एवं गंदगी को […]

रांची-बोकारो थर्मल: दामोदर निरीक्षण यात्रा के क्रम में आंदोलन के संरक्षक व मंत्री सरयू राय पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ¦गुरुवार को बोकारो थर्मल पहुंचे़ उन्होंने दामोदर की सहायक नदी कोनार के छठ घाट तथा श्मशान घाट के समीप डीवीसी की स्थानीय कॉलोनी से नाला के माध्यम से बहाये जा रहे सिवरेज एवं गंदगी को देखा तथा इस पर गहरी नाराजगी जतायी़ उपरोक्त स्थान पर उन्हें अवगत करवाया कि प्रबंधन नये प्लांट से एक नाला के द्वारा कोनार में छाई बहा कर नदी के जल को प्रदूषित कर रहा है़.

सरयू राय ने कहा कि डीवीसी का बोकारो थर्मल प्रबंधन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और यही कारण है कि वह बार-बार कोनार एवं दामोदर के जल को प्रदूषित कर रहा है़ सरयू राय के साथ बेरमो विधायक योगेश्वर प्रसाद बाटुल,भाजपा नेता डॉ प्रह्लाद बर्णवाल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार सिंह, आंदोलन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक मुख्य रूप से थे़.

नदी व सेटलिंग टैंक की हो रही थी सफाई : सरयू राय के आगमन तथा कोनार नदी का निरीक्षण को देखते हुए डीवीसी प्रबंधन विगत चार दिनों से कोनार नदी में प्रवाहित सिवरेज स्थल सहित सेटलिंग टैंक की सफाई काम ठीकेदार एवं मजदूरों से करवा रहा था़ एक ओर मंत्री नदी का निरीक्षण कर रहे थे, तो दूसरी ओर मजदूर सफाई कर रहे थे़.
जतायी नाराजगी : आंदोलन के संरक्षक सरयू राय ने बाद में डीवीसी के स्थानीय निदेशक भवन में नदी प्रदूषण के मसले को लेकर तय वार्ता में शामिल हुए़ परंतु डीवीसी के स्थानीय प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार एवं सीई निखिल कुमार चौधरी की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जतायी़ प्रभारी प्रोजेक्ट हेड सह डीजीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने मंत्री को जानकारी दी प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार छुट्टी पर हैं तथा सीई निखिल कुमार चौधरी कोलकाता मीटिंग में गये हुए हैं.
सफेद हाथी है प्रदूषण बोर्ड
मंत्री सह आंदोलन के संरक्षक ने प्रदूषण के मसले पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में कहा कि बोर्ड कार्रवाई को लेकर सफेद हाथी साबित हो रहा है. जो काम बोर्ड को करना चाहिए, वह कर नहीं रहा है़ बोर्ड सिर्फ सलाह देकर राज्य में बिजनेस करने का काम कर रहा है़ डीवीसी के अधिकारियों ने निदेशक भवन में मंत्री सरयू राय को एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया़
डीवीसी अध्यक्ष से की बात : मंत्री ने डीवीसी के अध्यक्ष एडब्ल्यूके लैंग्स्टे से बात की और बोकारो थर्मल के प्रोजेक्ट हेड सहित सीई की अनुपस्थिति पर नाराजगी जतायी़ उन्होंने बोकारो थर्मल एवं चंद्रपुरा में एसटीपी का निर्माण नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी़ कहा कि प्रपोजल मुख्यालय गया है, परंतु एक वर्ष बाद भी वापस नहीं लौटा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें