Advertisement
इंटर रिजल्ट पड़ताल: 12 स्कूलों में 36 शिक्षक 36 बच्चे, पर सभी फेल
रांची: राज्य के 32 स्कूल-कॉलेजों के एक भी परीक्षार्थी इंटर में पास नहीं कर सके हैं. इनमें 12 सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालय हैं. इन विद्यालयों से साइंस व कॉमर्स के 36 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. पर सभी फेल हो गये. इन विद्यालयों में लगभग 36 शिक्षक भी कार्यरत हैं. यानी एक विद्यार्थी […]
रांची: राज्य के 32 स्कूल-कॉलेजों के एक भी परीक्षार्थी इंटर में पास नहीं कर सके हैं. इनमें 12 सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालय हैं. इन विद्यालयों से साइंस व कॉमर्स के 36 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. पर सभी फेल हो गये. इन विद्यालयों में लगभग 36 शिक्षक भी कार्यरत हैं. यानी एक विद्यार्थी पर एक शिक्षक. एक शिक्षक का वेतन करीब 50 हजार है. सरकार साल भर में इन शिक्षकों पर दो करोड़ से अधिक खर्च करती है. पर इन 36 शिक्षक मिल कर एक परीक्षार्थी को भी पास नहीं करा पाये.
इनमें से कई स्कूल ऐसे हैं, जिनका रिजल्ट पहले भी खराब होता रहा है. इन स्कूलों में बच्चों की संख्या कभी दहाई अंक तक नहीं पहुंची. कुछ स्कूलों में छात्र से अधिक शिक्षक हैं. इसके बाद भी सरकार ने कभी इन स्कूलों में पठन-पाठन बंद करने या नामांकन बढ़ाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया.
बीआइटी प्लस टू हाइस्कूल मेसरा से इस बार साइंस से दो और कॉमर्स से तीन परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. पर एक भी पास नहीं कर सके. इस स्कूल में कुल सात शिक्षक हैं. इसी तरह प्लस टू हाइस्कूल लंदुपडिह रांची, श्री हरी प्लस टू उच्च विद्यालय तोरपा, राजकीयकृत प्लस टू हाइस्कूल गोविंदपुर से भी कोई भी परीक्षार्थी साइंस में पास नहीं कर पाया. आरएसएमएस प्लस टू हाइस्कूल बुंडू,प्लस टू हाइस्कूल कटकमसांडी व आरके प्लस टू हाइस्कूल रंका से भी एक भी परीक्षार्थी कॉमर्स में पास नहीं कर पाये.
इन शिक्षकों पर सरकार हर साल दो करोड़ से करती है खर्च
केस स्टडी बीआइटी प्लस टू हाइस्कूल मेसरा
साइंस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी 02
कॉमर्स की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी 03
विद्यालय में प्लस टू में शिक्षकों की संख्या 07
वेतन पर सालाना खर्च 42 लाख
रिजल्ट दोनों संकाय का 100% फेल
इन सरकारी प्लस टू स्कूलों से एक भी नहीं हुए पास
साइंस : बीआइटी +2 हाइस्कूल मेसरा, +2 हाइस्कूल लंदुपडिह रांची, श्री हरी +2 उच्च विद्यालय तोरपा, राजकीयकृत +2 हाइस्कूल गोविंदपुर , +2 हाइस्कूल बकसारा , +2 हाइस्कूल डनरे, एसएस +2 हाइस्कूल मांडू
कॉमर्स : बीआइटी +2 हाइस्कूल मेसरा, आरएसएमएस +2 हाइस्कूल बुंडू, +2 हाइस्कूल कटकमसांडी, आरके +2 हाइस्कूल रंका, मारवाड़ी +2 हाइस्कूल घाटशिला, +2 हाइस्कूल रघुनाथपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement