टीम का नेतृत्व भोर सिंह यादव करेंगे, जबकि कार्यपालक दंडाधिकारी रविकांत, एसडीपीओ, जिला तंबाकू नियंत्रण समिति की नोडल पदाधिकारी डॉ मंजू कुमारी, नगर निगम की हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण व सीड्स के प्रतिनिधि भी इस टीम का हिस्सा होंगे. यह टीम शहर में संचालित हो रहे हुक्का बार को चिह्नित कर सील करने की कार्रवाई करेगी.
Advertisement
डीसी ने हुक्का बार की जांच के लिए बनायी टीम
रांची: रांची में हुक्काबार पर अंकुश लगाने की लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को एसडीओ भोर सिंह यादव देर शाम कई हुक्काबार में छापामारी भी की थी. इधर, उपायुक्त मनोज कुमार ने हुक्का बार पर शिकंजा कसने के लिए छह सदस्यीय टीम भी गठित कर दी है. टीम का नेतृत्व भोर […]
रांची: रांची में हुक्काबार पर अंकुश लगाने की लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को एसडीओ भोर सिंह यादव देर शाम कई हुक्काबार में छापामारी भी की थी. इधर, उपायुक्त मनोज कुमार ने हुक्का बार पर शिकंजा कसने के लिए छह सदस्यीय टीम भी गठित कर दी है.
टीम का नेतृत्व भोर सिंह यादव करेंगे, जबकि कार्यपालक दंडाधिकारी रविकांत, एसडीपीओ, जिला तंबाकू नियंत्रण समिति की नोडल पदाधिकारी डॉ मंजू कुमारी, नगर निगम की हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण व सीड्स के प्रतिनिधि भी इस टीम का हिस्सा होंगे. यह टीम शहर में संचालित हो रहे हुक्का बार को चिह्नित कर सील करने की कार्रवाई करेगी.
शहर में संचालित हैं कई हुक्का बार : शहर में कई जगहों पर हुक्काबार संचालित हो रहे हैं, जहां स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी इसका सेवन कर रहे हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने मंगलवार को हुक्काबार पर अंकुश लगाने का निर्णय लिया और सभी हुक्काबार को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement