28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर आयुक्त ने एस्सेल इंफ्रा को भेजा नोटिस, एक हफ्ते में सुधारें व्यवस्था नहीं तो डिबार कर देंगे

रांची: नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने राजधानी की सफाई व्यवस्था का ठेका लेनेवाली एजेंसी एस्सेल इंफ्रा को डिबार करने की चेतावनी भरा नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में कंपनी को चेतावनी दी गयी है कि वह एक सप्ताह के अंदर सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करे. साथ ही एग्रीमेंट की सभी शर्तों का […]

रांची: नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने राजधानी की सफाई व्यवस्था का ठेका लेनेवाली एजेंसी एस्सेल इंफ्रा को डिबार करने की चेतावनी भरा नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में कंपनी को चेतावनी दी गयी है कि वह एक सप्ताह के अंदर सफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करे. साथ ही एग्रीमेंट की सभी शर्तों का पालन सुनिश्चित करे. अगर एग्रीमेंट के शर्तों का पालन नहीं होता है, तो कंपनी को डिबार कर दिया जायेगा.
निगम द्वारा भेजे गये इस पत्र के बाद कंपनी के पदाधिकारियों के बीच भी हड़कंप मच गया है. कुछ कर्मचारियों को पेमेंट दे दिया गया है. साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे 60 वाहनों के रजिस्ट्रेशन का प्रस्ताव डीटीओ के यहां भेज दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने खुद लिया था मामले का संज्ञान : ज्ञात हो कि वेतन नहीं मिलने के कारण रांची एमएसडब्ल्यू के सफाई कर्मचारियों ने बुधवार काे हड़ताल कर दी थी. इसी क्रम में वे हरमू रोड स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं से गुजर रहे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुद रुक कर कर्मचारियों से बात की और नगर आयुक्त को इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें