Advertisement
सबके पास शिकायतें संगठन का काम नहीं
रांची: कांग्रेस गुटबाजी और खेमाबंदी से पस्त है. बड़े से लेकर छोटे नेताओं के पास शिकायतों का पिटारा है. संगठन के काम के लिए किसी को फुर्सत नहीं है. कमेटी में आने और पदाधिकारी बनने के लिए ही जोर-आजमाइश है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया, तो […]
रांची: कांग्रेस गुटबाजी और खेमाबंदी से पस्त है. बड़े से लेकर छोटे नेताओं के पास शिकायतों का पिटारा है. संगठन के काम के लिए किसी को फुर्सत नहीं है. कमेटी में आने और पदाधिकारी बनने के लिए ही जोर-आजमाइश है. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया, तो वहां भी शिकायतों की ही पिटारा खुला. प्रदेश अध्यक्ष बनने की दौड़ और होड़ लग गयी.
आला कमान के पास भी शिकायतों का लंबी फेहरिस्त रखी. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत से लेकर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम की शिकायत की. प्रदेश अध्यक्ष पर संगठन कमजोर करने और प्रदेश के दूसरे नेताओं को साथ लेकर नहीं चलने का आरोप लगाया. दिग्गज नेता भी पीछे नहीं रहे. जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के उपाय और कार्यक्रम नहीं सुझाये. विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को लेकर भी नेताओं ने अपनी नाराजगी जतायी. संताल परगना के ही कुछ नेताओं का कहना था कि आलमगीर सदन के अंदर प्रभावी नहीं हैं. कई मुद्दे पर वह पार्टी के विधायकों का साथ नहीं देते हैं. योगेंद्र साव मामले का भी हवाला दिया गया.
आंदोलन से कटे हैं नेता, विधायक क्षेत्र तक सिमटे
कांग्रेस की पकड़ ग्रास रूट में कमजोर हुई है. प्रदेश स्तरीय आंदोलन में नेताओं की भागीदारी नहीं हो रही है. प्रदेश के वरिष्ठ नेता पार्टी के आंदोलन और कार्यक्रम से कटे हुए हैं. पार्टी के आंदोलनों से लेना-देना नहीं है. पार्टी स्तर पर भी कोई प्रभावशाली कार्यक्रम तय नहीं किये जा रहे हैं. राजधानी में पार्टी मुख्यालय और जिला मुख्यालय तक ही सांगठनिक चहल-पहल है. पार्टी के विधायक भी अपने क्षेत्र तक सिमटे हुए हैं. विधायिकी बचाने के लिए ही सारी कवायद है.
नये प्रदेश अध्यक्ष पर खुल कर सामने आयी नेताओं की रंजिश
दिल्ली से रांची तक फिलहाल नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सरगरमी है. नये प्रदेश अध्यक्ष की बात आयी, तो नेताओं के बीच रंजिश भी खुल कर सामने आया. प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों की पार्टी के अंदर ही विरोध शुरू हो गया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सामने नेताओं ने एक-दूसरे का रास्ता काटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement