Advertisement
साइंस में 6% व कॉमर्स 2.9% की कमी, साइंस व कॉमर्स में भी बच्चों का रहा खराब प्रदर्शन
इंटर में साइंस व कॉमर्स दोनों के रिजल्ट में गिरावट हुई है़ साइंस में पिछले चार साल में सबसे खराब रिजल्ट रहा. पिछले साल की तुलना में छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. पिछले साल इंटर साइंस में 58.36 फीसदी बच्चे पास हुए थे. इंटर साइंस में धनबाद के प्रकाश रजक को 455 […]
इंटर में साइंस व कॉमर्स दोनों के रिजल्ट में गिरावट हुई है़ साइंस में पिछले चार साल में सबसे खराब रिजल्ट रहा. पिछले साल की तुलना में छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. पिछले साल इंटर साइंस में 58.36 फीसदी बच्चे पास हुए थे. इंटर साइंस में धनबाद के प्रकाश रजक को 455 अंक प्राप्त हुआ है़ प्रकाश राज्य में पहले स्थान पर रहे हैं. स्टेट टॉप टेन की सूची में पांच लड़कियां हैं. सूची में रांची और हजारीबाग से चार-चार विद्यार्थी जगह बना पाये हैं. कॉमर्स के रिजल्ट में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. पिछले छह साल में सबसे खराब रिजल्ट रहा. कॉमर्स में रांची के उर्सू लाइन इंटर कॉलेज की छात्राओं का दबदबा रहा. इसी कॉलेज की मनीषा कुमारी 434 अंक लाकर राज्य में पहले स्थान पर रही. स्टेट टॉप टेन की सूची में नौ लड़कियों ने जगह बनायी है.
एकाउंट्स, केमेस्ट्री में कच्चे
रांची. इंटर साइंस के बच्चों का केमेस्ट्री सब्जेक्ट इस बार गड़बड़ा गया. पिछले साल की तुलना में इस बार केमेस्ट्री में राज्य के बच्चों का औसत प्राप्तांक पांच अंक गिर गया. पिछले साल इस विषय में औसत प्राप्तांक 52 था, जो घट कर 47 पर आ गया. हिंदी में भी बच्चों के औसत प्राप्तांक में एक अंक की गिरावट आयी है. मैथ, इंग्लिश और फिजिक्स में झारखंड के बच्चों का औसत प्राप्तांक एक-एक अंक बढ़ा है़ पर यह वृद्धि संतोषजनक नहीं कही जा सकती. मैथ में पिछले साल बच्चों का अौसत प्राप्तांक 36 था, जो इस बार 37 हुआ है. बायोलॉजी में भी बच्चों ने प्रदर्शन नहीं सुधारा़ पिछले साल की तुलना में इस बार भी औसत प्राप्तांक 56 ही रहा.
झारखंड में कॉमर्स के बच्चे मुख्य विषय एकाउंट्स में भी कमजोर निकले हैं. इस बार एकाउंट्स में बच्चों का औसत प्राप्तांक सात अंक नीचे गिर गया. पिछले साल इस विषय में झारखंड के बच्चों का औसत प्राप्तांक 50 था, जो गिर कर 43 हो गया. बिजनेस मैथ में बच्चों ने पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन रहा. पिछले साल इस विषय में झारखंड के बच्चों का औसत प्राप्तांक 37 था, जो इस बार बढ़ कर 43 हो गया है. बिजनेस स्टडी में भी बच्चों का औसत प्राप्तांक बढ़ा है. कॉमर्स में एकाउंट्स को छोड़ कर किसी भी विषय में औसत प्राप्तांक गिरा नहीं है. हालांकि इकोनॉमिक्स और हिंदी में पिछले साल की तुलना में ही औसत प्राप्तांक क्रमश: 41 और 50 रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement