27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्देश : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने भूमि अधिग्रहण पर जताया एेतराज, हरमू फ्लाई ओवर का डिजाइन बदलेगा

रांची: हरमू फ्लाई ओवर के डिजाइन में संशोधन होगा. मेकन द्वारा फ्लाई ओवर का डिजाइन तैयार किया गया है. इस डिजाइन से कई व्यावसायिक भवन टूट रहे हैं. लोगों का विरोध भी जारी है. इसे देखते हुए राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने हरमू फ्लाई ओवर के डिजाइन में संशोधन का निर्देश दिया […]

रांची: हरमू फ्लाई ओवर के डिजाइन में संशोधन होगा. मेकन द्वारा फ्लाई ओवर का डिजाइन तैयार किया गया है. इस डिजाइन से कई व्यावसायिक भवन टूट रहे हैं. लोगों का विरोध भी जारी है. इसे देखते हुए राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने हरमू फ्लाई ओवर के डिजाइन में संशोधन का निर्देश दिया है.
पिछले दिनों मंत्री ने जुडको के परियोजना निदेशक डीके सिंह को बुलाकर डिजाइन में संशोधन का निर्देश दिया है. उन्होंने परियोजना निदेशक से पूछा कि फ्लाई ओवर के वास्तव में कितनी जमीन की जरूरत पड़ेगी. सड़क की चौड़ाई 80 फीट है. तब फ्लाई ओवर को सिंगल-सिंगल पीलर पर क्यों नहीं बनाया जा रहा है. मंत्री ने पूछा कि 80 फीट की चौड़ाई में ही फ्लाई ओवर बन सकता है या नहीं. परियोजना निदेशक ने इसके लिए मेकन से बात करने की बात कही. मंत्री ने कहा कि जुडको एक बार फिर से मेकन के अभियंताओं को बुलाकर पूरे डिजाइन पर चर्चा करें. परियोजना निदेशक ने कहा कि नीचे में छह-छह मीटर में सविर्स रोड, ड्रेन, केबल डक, नाली व पाइपलाइन के लिए जगह ली जानी है.
पहले फ्लाई ओवर पर ही फोकस करें : मंत्री ने कहा कि फ्लाई ओवर बनाना है तो पहले फ्लाई ओवर पर ही फोकस करें. अनावश्यक भूमि अधिग्रहण करने से सरकार के पैसे की बर्बादी होगी ही लोगों के रोजी-रोजगार भी छिन जायेंगे. उन्होंने कहा कि कडरू पुल कैसे बना है. वहां तो किसी की जमीन नहीं ली गयी. जुडको कडरू पुल का भी अध्ययन करें. इसके बाद अभियंताओं से बात करें. जरूरत पड़ेगी तो वह खुद भी मेकन के अभियंताओं से बात करेंगे. मंत्री ने साफ-साफ कह दिया कि जनता को परेशान करके कोई योजना का क्या तुक है.
क्या है हरमू फ्लाई ओवर का फैक्टशीट: राजभवन से रातू रोड चौक होते हुए हरमू नदी पुल तक-3.1 किमी
राजभवन से हरमू नदी तक बनने वाले फ्लाई ओवर के लिए 441.23 डिसमिल भूमि एवं 127 पक्की संरचना, जिसका क्षेत्रफल 54618.47 वर्ग फीट है एवं 67 कच्चे संरचना क्षेत्रफल 12894.81 वर्ग फीट के अधिग्रहण एवं पुनर्स्थापन किया जायेगा. इसके लिए 163 करोड़ 98 लाख 85 हजार 202 रुपये खर्च किये जायेंगे.
कई व्यावसायिक भवन टूटेंगे : बनाये गये डीपीआर के तहत रातू रोड चौक से लेकर हरमू नदी तक तक भी कई व्यावसायिक भवन भी तोड़े जा सकते हैं. मेकन द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट के मुताबिक रातू रोड चौक से कार्तिक उरांव चौक तक भी दर्जनों व्यावसायिक भवन है. वार्ड नंबर 22,23,24,29,30 व 32 में कुल 441.23 डिसमिल जमीन ली जायेगी. जिसकी दर 6.78 लाख रुपये प्रति डिसमिल से लेकर 12 लाख रुपये प्रति डिसमिल तक है. वहीं इन वार्डों में 127 पक्की संरचनाओं के करीब 54618.47 वर्ग फीट जगह लिये जायेंगे. जगह की दर 3392 रुपये प्रति वर्ग फीट से लेकर 6844 रुपये प्रति वर्ग फीट तक है. वार्ड 23,24 व 30 में 67 कच्चे संरचनाओं के करीब 12894.81 वर्ग फीट जगह लिये जायेंगे. जिसकी दर 4397 रुपये प्रति वर्ग फीट से लेकर 6274 रुपये प्रति फीट तक है.
जनता को परेशानी हो रही है इसलिए मैने जुडको को मेकन से बात कर डिजाइन में आवश्यक संशोधन का निर्देश दिया है. बहुत ज्यादा आवश्यकता होगी तभी किसी की भूमि ली जायेगी, अन्यथा 80 फीट की सड़क फ्लाई ओवर के लिए काफी है.
सीपी सिंह, नगर विकास मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें