मौके पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का युग ज्ञान का युग है. युवाओं के पास नयी सोच है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप इंडिया का सपना देखा है. इसे पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने नीति भी बनायी है. श्री दास ने युवाओं से नये इनोवेटिव आइडियाज से देश और राज्य को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल ने कहा कि इस एमओयू से झारखंड के युवाओं को स्टार्ट अप से जोड़ने और उसे बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए राज्य सरकार स्टार्टअप वेंचर कैपिटल फंड के अंतर्गत 50 करोड़ की दर से पांच वर्षों में 250 करोड़ तक के फंड का निर्माण करेगी.
वेंचर कैपिटल के लिए राज्य में फंड स्थापित करने के लिए गुजरात वेंचर परामर्शी के रूप में सेवा देगा. यह फंड भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड में रजिस्टर होगा. वेंचर कैपिटल फंड के अंतर्गत झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट अप कंपनियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. इनमें आइटी, बायोटेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यटन, ऊर्जा, क्लीन टेक्नाेलॉजी, एमएसएमइ व रिटेल समेत अन्य क्षेत्र शामिल हैं.