जमशेदपुर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि राज्य में रावण राज है. बच्चा चोरी की अफवाह में एक के बाद एक हो रही हत्याएं प्रायोजित और सरकार के संरक्षण में हो रही हैं.
इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. मंगलवार को परिसदन में पत्रकारों से सुखदेव भगत ने कहा कि रात में लोग मुहल्लों में पहरा दे रहे हैं, यह स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट है. ऐसे कौन लोग हैं, सरकार को यह बताना चाहिए. श्री भगत ने कहा कि इन घटनाओं से साफ हो गया है कि पुलिस-प्रशासन पंगू है.
इससे भाजपा सरकार के सुशासन की पोल खुल गयी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा सरकार के सामने नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं, बल्कि नक्सली के सामने सरकार समर्पण कर रही है. पुलिस कस्टडी में निर्दोष को मारा जाता है, थाना व हाजत से निकालकर पीटा जा रहा है. कोर्ट में खुलेआम हत्या हो गयी. वहीं नक्सली के समर्पण करने से लाखों का चेक बांटा दिया जा रहा है. नौकरी, घर दिया जा रहा है.