3500 किसानों को इसका फायदा होगा. इसका संचालन झारखंड राज्य आजीविका मिशन से होगा. वर्तमान में जोहार प्रोजेक्ट झारखंड में ग्रामीण विकास विभाग के अधीन संचालित है. पूरी राशि पांच साल में खर्च करनी है. राशि 19 साल के अंदर वापस करनी होगा.
Advertisement
जोहार प्रोजेक्ट के लिए 600 करोड़ देगा वर्ल्ड बैंक
रांची: वर्ल्ड बैंक झारखंड को जोहार प्रोजेक्ट के लिए 600 करोड़ रुपये देगा. इसका उद्देश्य झारखंड के ग्रामीणों की आमदनी को बढ़ाना है. इससे पूरे राज्य में करीब दो लाख ग्रामीण परिवारों को लाभ होने की उम्मीद है. 3500 किसानों को इसका फायदा होगा. इसका संचालन झारखंड राज्य आजीविका मिशन से होगा. वर्तमान में जोहार […]
रांची: वर्ल्ड बैंक झारखंड को जोहार प्रोजेक्ट के लिए 600 करोड़ रुपये देगा. इसका उद्देश्य झारखंड के ग्रामीणों की आमदनी को बढ़ाना है. इससे पूरे राज्य में करीब दो लाख ग्रामीण परिवारों को लाभ होने की उम्मीद है.
इस मामले में क्या है झारखंड की स्थिति
झारखंड में 13.5 फीसदी खेतों को ही सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है. इसमें 5.72 फीसदी लोगों की अपनी सिंचाई व्यवस्था है. झारखंड सरकार रेन वाटर हार्वेस्टिंग और वाटर शेड मैनेजमेंट पर काम कर रही है. जोहार प्रोजेक्ट से माइक्रो स्तर की सिंचाई परियोजनाओं को बढ़ावा दिया जायेगा. इसका संचालन कम्युनिटी स्तर से होगा. इससे तालाब और कुएं का निर्माण कराया जायेगा. झारखंड सरकार के साथ मिल कर इस स्कीम का संचालन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement