विधायक के प्रश्न पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई भी हुई़ जिले के उपायुक्तों को प्रखंड मुख्यालय में कमरा चिह्नित करने का निर्देश दिया गया़ इस आदेश पर विस कमेटी ने आपत्ति जताते हुए निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधि की जगह विधायक के रूप में स्पष्ट रूप से जगह निर्धारित किया जाना चाहिए़ जनप्रतिनिधि के दायरे में कई चुने हुए प्रतिनिधि आते है़ं विधानसभा की प्रश्न और ध्यानाकर्षण कमेटी के सभापति अरूप चटर्जी ने बैठक कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया़.
Advertisement
प्रखंड मुख्यालयों में विधायकों के लिए भी होगा अलग कमरा
रांची. प्रखंड मुख्यालयों में विधायकों के बैठने की भी व्यवस्था होगी़ नये प्रखंड भवन में विधायकों के लिए सुसज्जित कमरा चिह्नित किया जायेगा़ विधानसभा की प्रश्न और ध्यानाकर्षण कमेटी ने इससे संबंधित निर्देश विभाग को दिये है़ं उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक शिवशंकर उरांव ने विधानसभा में एक प्रश्न पूछा था कि जिला मुख्यालय में […]
रांची. प्रखंड मुख्यालयों में विधायकों के बैठने की भी व्यवस्था होगी़ नये प्रखंड भवन में विधायकों के लिए सुसज्जित कमरा चिह्नित किया जायेगा़ विधानसभा की प्रश्न और ध्यानाकर्षण कमेटी ने इससे संबंधित निर्देश विभाग को दिये है़ं उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक शिवशंकर उरांव ने विधानसभा में एक प्रश्न पूछा था कि जिला मुख्यालय में जिस तरह से सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गयी है़ उनके लिए अलग कमरा दिया गया है, उसी रूप में प्रखंड मुख्यालय में भी विधायकों के लिए कमरा बनाया जाना चाहिए.
शिलापट्ट पर सांसद का नाम नीचे लिखा जाये : कमेटी के समक्ष विभिन्न योजनाओं में सांसद का नाम लिखे जाने का मामला भी आया़ सरकार के स्तर से आदेश जारी हुआ है कि योजनाओं के शिलान्यास या उदघाटन में सांसद का भी नाम लिखा जायेगा़ कमेटी ने इस मामले में कहा कि विधायक द्वारा अनुशंसित योजनाओं में सांसद का भी नाम जाये, लेकिन शिलापट्ट में सबसे ऊपर लिखा जाये कि यह विधायक द्वारा अनुशंसित योजना है़ इसके नीचे सांसद की गरिमामयी उपस्थिति लिखी जाये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement