Advertisement
उगाही के लिए दबाव की राजनीति करता है झाविमो
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल का आरोप रांची : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुरमू ने कहा कि झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी और उनके पार्टी महासचिव केवल प्राइवेट कंपनियों, पदाधिकारियों का भयादोहन करके पार्टी फंड की उगाही के लिए दबाव की राजनीति करते हैं. उन्हें विकास से कुछ भी लेना-देना नहीं है. कंपनी पर दबाव बनाकर अपने […]
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल का आरोप
रांची : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुरमू ने कहा कि झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी और उनके पार्टी महासचिव केवल प्राइवेट कंपनियों, पदाधिकारियों का भयादोहन करके पार्टी फंड की उगाही के लिए दबाव की राजनीति करते हैं. उन्हें विकास से कुछ भी लेना-देना नहीं है. कंपनी पर दबाव बनाकर अपने लोगों को नौकरी, ठेका दिलाना इनका मुख्य मकसद हो गया है. आज बड़ी संख्या में झाविमो के लोग प्लांट से लाभान्वित हो भी रहे हैं. आंदोलन और भयादोहन से वे और अधिक लाभ की लालच में पड़े हैं.
श्री मुरमू ने कहा कि अडाणी पावर प्लांट रैयतों की सहमति से लगाया जा रहा है, रैयतों ने कंपनी के साथ लिखित करार किया है. उन्हें उचित और विधिसम्मत मुआवजा भी मिल रहा है. झाविमो अब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. प्रदीप यादव हमेशा कंपनियों और पदाधिकारियों से संबंधित सवाल ही सदन में उठाते रहते हैं, उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से कुछ भी लेना-देना नहीं है.
बाबूलाल मरांडी ने भी लोकसभा में कभी भी क्षेत्र की समस्याओं और विकास पर सवाल नहीं उठाये. श्री मुरमू ने कहा कि बाबूलाल भाजपा से लड़ने की सारी साख और पूंजी खो चुके हैं, इसलिए वे बौखलाहट में किसी हद तक जाने की बात कर रहे हैं. उन्हें बताना चाहिए कि वे किस हद तक जायेंगे. आज छोटे आंदोलन के लिए भी सहारा लेना पड़ रहा है. श्री मुरमू ने कहा कि अडाणी पावर प्लांट से समझौता के अनुरूप झारखंड को निर्धारित बिजली मिलेगी. इसमें कोई भ्रम और संशय की स्थिति नहीं है.
भाजपा एससी मोरचा की बैठक कल
भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 30 मई को होगी. इसकी तैयारी को लेकर रविवार को मोरचा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक नीरज पासवान की अध्यक्षता में हुई.
इसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मोरचा के सभी प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर, चतुर्गुण राम, रमेश कुमार राम, विनोद राम, जोगेंद्र लाल, कमलेश किशोर, संतोष दास समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement